छापे में 14 जुआरी धराए, एक फरार

14 gamblers caught in the raid, one absconding
छापे में 14 जुआरी धराए, एक फरार
अमरावती छापे में 14 जुआरी धराए, एक फरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के वडाली परिसर में चलनेवाले जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद 35 हजार रुपए जब्त कर लिए है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है।  जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले ने नेतृत्ववाला दल पेट्रोलिंग कर रहा था। तब गुरुवार 13 अप्रैल को दोपहर को उन्हें जानकारी मिली कि वडाली परिसर में जुआ चल रहा है।

जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने छापा मारकर 14 जुआरियोंं को रंगेहाथ पकड़ लिया। जबकि एक जुआरी भाग गया। इन जुआरियों के पास से कुल 35 हजार रुपए नकद जब्त किए गए है। पकडे़ गए जुआरियोंं में कुणाल गजानन मोहने (28), करण विनायक गणवीर (28), रामचरण बाबुलाल सरवटे (60), नीलेश पांडुरंग रुपनारायण (30), धर्मेंद्र श्रीधर घोडे (30), ज्ञानेश्वर महादेव नागापुरे (60), प्रशांत प्रल्हाद टिप्रमवार (33), दादाराव मुकिंदा ताथोड (40), अनिल सदाशिव मेश्राम (55), किशोर राजाराम पाटील , भैयालाल महादेव चौधरी (57), सुधीर रमेश तायडे (38), पूनमसिंह हरदेवसिंह टाक (36) और शिवदास हसन मेश्राम (52)का समावेश है। जबकि बंटी हरदेवसिंह टाक (36) फरार बताया जाता है। 

Created On :   14 April 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story