- Home
- /
- जिले में 14 नए स्वास्थ्य केंद्र एवं...
जिले में 14 नए स्वास्थ्य केंद्र एवं 21 उपकेंद्रों को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्वास्थ्य यंत्रणाओं की कमी से जूझ रहे मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसीलों के साथ ही जिलेभर में कुल 14 नए स्वास्थ्य केंद्र तैयार करने को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही 21 उपकेंद्र भी तैयार किए जाएंगे। जिप स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14 स्वास्थ्य केंद्रों तथा उपकेंद्रों में से 8 स्वास्थ्य केंद्र मेलघाट परिसर में मंजूर किए गए हैं। जबकि धारणी तहसील में 13 नए उपकेंद्र बनाने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर 6 स्वास्थ्य केंद्र व 8 उपकेंद्र बनाए जाएंगे।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाली जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा माता मृत्यु, बाल मृत्यु व कुपोषण के साथ ही आकस्मिक बुखार के मामलों में बेहतर उपचार देने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही है। विशेषकर धारणी व चिखलदरा तहसील में अधिक जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिप स्वास्थ्य विभाग को दिए गए आदेश के तहत धारणी और चिखलदरा के बाद वरूड़ तहसील में दो स्वास्थ्य केंद्र, तिवसा में 2, अंजनगांव सुर्जी और चांदुर रेलवे में 1-1 स्वास्थ्य केंद्र बनाने की जानकारी है। इसके अलावा सभी 14 तहसीलों में 21 उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं। फिलहाल अमरावती जिले में 64 स्वास्थ्य केंद्र, जबकि 283 उपकेंद्र हैं। नए केंद्र शुरू होते ही स्वास्थ्य केंद्रों की कुल संख्या 78 हो जाएगी। जबकि उपकेंद्रों की संख्या 304 हो जाएगी। राज्य सरकार द्वारा अमरावती स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने वाले वार्षिक अनुदान में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की सूचना प्राप्त हुई है।
189 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अमरावती जिले के धारणी, चिखलदरा और वरूड़ तहसील में इस वक्त स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 189 पद रिक्त हैं। इन सभी पदों को ठेका पद्धति के तहत भरा जाएगा। इसके लिए जल्द ही सूचना जारी करने की बात कही जा रही है।
Created On :   4 Feb 2022 1:27 PM IST