- Home
- /
- 14 साल के बालक की करतूत, युवती के...
14 साल के बालक की करतूत, युवती के घर में घुसकर रेप की कोशिश

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मोबाइल फोन और इंटरनेट ने जहांं हमें एक दूसरे से जोड़े रखा, तो वहीं उसके गलत परिणाम भी देखने मिल रहे हैं। इंटरनेट में आने वाली पॉर्नं फिल्में बच्चों की मानसिकता को विकृत कर रही हैं। ताजा मामला छतरपुर के अलीपुरा का प्रकाश में आया है, जहां 14 साल के एक बालक ने अपनी उम्र से पांच साल बड़ी उम्र की लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की और उसका रेप करने का भी प्रयास किया। युवती के चिल्लाने उसके माता-पिता आने पर आरोपी बालक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी बालक के खिलाफ मामले को दर्ज किया है। बालक की इस करतूत से उसके माता-पिता आश्चर्य चकित हैं।
6 माह से कर रहा है परेशान
जानकारी के अनुसार अलीपुरा के सराई मोहल्ला के रहने वाले एक ढीमर परिवार की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दिनों से मोहल्ले में ही रहने वाली मुन्नी कुशवाहा के नाबालिक 14 साल का बेटा विगत 6 माह से परेशान कर रहा था। लड़की ने अलीपुरा थाने में बताया कि आरोपी द्वारा कई बार उसका रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करता था। इसके साथ ही मोबाइल पर अक्सर बात करने के लिए धमकाता था। पीडि़ता ने इसकी शिकायत अपने माता पिता और आरोपी के परिजनों से भी थी। लेकिन शिकायत के बाद भी लड़के की हरकत में सुधार नहीं आया। युवती को वह और भी परेशान करने लगा।
घर में घुसकर करने लगा अश्लील हरकतें
बाद कुछ दिनों पूर्व अलीपुरा थाने में पीडि़त लड़की ने अपनी आपबीती सुनायी थी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे जब लड़की अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रही थी। तभी आरोपी लड़का उसके पास पहुंचा और पीडि़ता के साथ से जबरदस्ती करने लगा लड़की के चिल्लाने पर दूसरे कमरे में खाना खा रहे लड़की के मां-बाप दौड़कर जैसे ही आए आरोपी लड़की को धक्का देकर मौके से फरार हो गया।
मजदूरी करते हैं आरोपी के माता-पिता
अलीपुरा पुलिस ने नाबालिक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कि लड़के का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। आरोपी अपनी मां के साथ अलीपुरा में रहता है
Created On :   8 Dec 2018 7:57 PM IST