मेयो और मेडिकल की 1400 नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन

1400 nurses of Mayo and Medical protested
मेयो और मेडिकल की 1400 नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन
नागपुर मेयो और मेडिकल की 1400 नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अहमद नगर के जिला अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में लगी आग के लिए जिम्मेदार मानते हुए 3 परिचारिकाओं को सेवा से हटाने का महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन ने विरोध किया है।  संगठन की नागपुर शाखा ने भी परिचारिकाओं को पूर्ववत सेवा में लेने की मांग की।  मेयो और मेडिकल की करीब 1400 नर्सों ने सरकार के निर्णय का काली पट्‌टी बांधकर विरोध जताया।  घटना में  11 लाेगों की मौत हुई थी। 

3 परिचारिकाओं के खिलाफ कार्रवाई 
आग की घटना के लिए परिचारिकाओं को जिम्मेदार ठहराया गया है। 3 परिचारिकाओं में से एक को निलंबित और दो के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन लातुर समेत राज्यभर में कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार को मेयो-मेडिकल में भी इसका असर देखा गया। राज्य कार्यकारिणी के सचिव शहजाद बाबा खान के अनुसार संगठन ने सरकार से कार्रवाई को नियमबाह्य बताते हुए तीनों परिचारिकाओं को पूर्ववत सेवा में लेने के लिए कहा है। यदि दो दिन में उन्हें सेवा में लेकर न्याय नहीं मिला, तो 15 नवंबर से काम बंद आंदाेलन की चेतावनी दी गई है। आंदोलन में नागपुर से 1400 परिचारिकाएं शामिल होने की जानकारी दी गई है।

Created On :   13 Nov 2021 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story