महाराष्ट्र में 1479 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, 29 की मौत

1479 policemen corona infected in Maharashtra, 29 killed
महाराष्ट्र में 1479 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, 29 की मौत
महाराष्ट्र में 1479 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, 29 की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को एक सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना के चलते अब तक 19 पुलिसवालों की मौत ही चुकी है जबकि पूरे राज्य में 29 पुलिस वाले दम तोड़ चुके हैं। सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई को गुरुवार को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे धारावी के कोलीवाड़ा इलाके में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1479 है जिनमें 188 अधिकारी हैं। 

पुलिस पर हमले की 258 वारदातें
महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य में अब तक पुलिस वालों पर हमले 258 वारदातें हो चुकीं हैं जिनमे 86 पुलिस वाले जख्मी हुए हैं। इन मामलों में 838 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत 1 लाख 21 हजार 230 मामले दर्ज कर 23 हजार 651 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से छह करोड़ 22 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है।

Created On :   3 Jun 2020 7:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story