अमरावती ले जा रहे अवैध रेत के 8 ट्रक पकड़े 15 आरोपी गिरफ्तार

15 accused arrested holding 8 trucks carrying illegal sand to Amravati
अमरावती ले जा रहे अवैध रेत के 8 ट्रक पकड़े 15 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से रेत तस्करी अमरावती ले जा रहे अवैध रेत के 8 ट्रक पकड़े 15 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । छत्तीसगढ़ के धमतरी से अमरावती जिले में अवैध तरीके से तस्करी कर रेत के 8 ट्रक पकड़े गए।  धामना शिवार पर पुलिस ने माल जब्त किया। पुलिस उपयुक्त नरुल हसन के आदेश पर हिंगना पुलिस स्टेशन द्वारा कार्रवाई की गई। 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक सहित करीब एक करोड़ 23 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह रेत छत्तीसगढ़ से नहीं नागपुर से ही लाई गई थी।

 पुलिस उपयुक्त नरुल हसन को जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के धमतरी से अमरावती जिले के धामना में अवैध तरीके से तस्करी कर रेत के 8 ट्रक ले जा रहे हैं। जिसके तहत हिंगना पुलिस ने कार्रवाई कर  धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। साथ ही 15 आरोपी को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में आरिफ अली, अयान खान, वसीम शहा, मोहसीन शहा, वैभव तेलमोरे, जुनेद खान, शेख यूनुस शेख, अफसर खान, शेख नईम शेख, सय्यद जमीर सय्यद, गौतम मेश्राम, नावेद शकीब, मोहम्मद आसिफ, अरुण सद्दाम अहमद हारुण, निलेश गवई है। सभी आरोपियों को हिंगना कोर्ट में पेश किया गया।
 

Created On :   12 Aug 2021 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story