- Home
- /
- 15 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज, 1.30...
15 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज, 1.30 लाख रुपए वसूले जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड की श्रृंखला खंडित करने लगाई गई पाबंदी तोड़नेवाले 15 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई की है। कोविड के नियम तोड़नेवाले दुकानों, प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 1 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत देव ट्रेड कॉम कम्प्यूटर पर कार्रवाई कर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। लक्ष्मी नगर जोन अंतर्गत जनता चौक में मेट्रो स्कैन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। गांधीबाग जोन अंतर्गत इतवारी के कॉस्मेटिक शॉप तथा ठक्कर किराना स्टोर्स पर प्रत्येक पर 15 हजार रुपए, कलमना मार्केट में यादुका दल मिल तथा आशी नगर जोन अंतर्गत उप्पलवाड़ी कामठी रोड स्थित एशिया स्ट्रोक मटेरियल पर 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। अन्य दुकानों व प्रतिष्ठानों पर 5-5 हजार रुपए कुल 1 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   30 April 2021 12:07 PM IST