- Home
- /
- 15 लाख रु. के लिए डेढ़ साल से अटका...
15 लाख रु. के लिए डेढ़ साल से अटका रहा स्वास्थ्य केंद्र इमारत का काम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले के धानला में करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र इमारत का काम महज 15 लाख के लिए डेढ़ साल से अटका रहा। स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत करने के बाद आनन-फानन में 15 लाख की निधि मंजूर हुई आैर जिप के लोक कर्म विभाग ने फर्नीचर के काम के लिए टेंडर जारी कर दिए। जिले के मौदा तहसील के धानला में 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत का काम शुरू हुआ। 5 करोड़ 45 लाख की लागत से 2018 में इमारत का काम पूरा हुआ, लेकिन फर्नीचर का काम नहीं होने से इमारत सफेद हाथी बनकर खड़ी थी।
फर्नीचर के लिए महज 15 लाख की जरूरत थी और डेढ़ साल से ग्रामवासी स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। कोरोना संक्रमण जब चरम पर था, तब इस इमारत के इस्तेमाल की मांग लगातार उठ रही थी। ग्रामवासियों ने आंदोलन भी किया। स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं होेने से नाराज ग्रामवासियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमआे) से शिकायत की। स्वास्थ्य मंत्री व सीएमआे ने इसका संज्ञान लिया, जिसके बाद इस दिशा में हलचल तेज हुई।
आखिरकार निधि मंजूर
जिलाधीश व जीप सीईआे ने प्रयास कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्नीचर के लिए 15 लाख की निधि मंजूर की। जिप के लोक कर्म विभाग ने फर्नीचर के लिए टेंडर जारी किए। एक महीने में फर्नीचर का काम पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने के लिए डाक्टर व मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। डाक्टर राज्य सरकार के रहेंगे आैर पैरामेडिकल, आफिस व तकनीकी स्टाफ आउटसोर्सिंग से लिया जाएगा। इस बारे में एक एजेंसी से बात चल रही है। एक महीने बाद प्रक्रिया शुरू होगी आैर दो महीने में स्वास्थ्य केंद्र शुरू हो सकता।
शिकायत के बाद तेज हुई प्रक्रिया
स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिलने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की दिशा में कदम नहीं उठाए जा रहे थे। हर बार निधि नहीं होने या तकनीकी कारणों का हवाला दिया जाता था। स्वास्थ्य मंत्री व सीएमआे से शिकायत करने के बाद कार्रवाई दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य केंद्र में ठेका कामगारों को रखने की सोच ठीक नहीं है। पूरा स्टाफ स्वास्थ्य विभाग का होना चाहिए। समय पर कदम उठाए होते तो डेढ़ साल पहले केंद्र शुरू हो सकता था।
-राम वाडीभस्मे, संयोजक किसान अधिकार मंच.
दो महीने में केंद्र शुरू होगा
फर्नीचर के लिए काम रुका था। निधि मंजूर हो गई है। जिप के लोक कर्म विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। एक महीने में फर्नीचर का काम हो जाएगा। केंद्र शुरू करने के लिए भी मंजूरी मिल गई है। डाक्टर सरकारी होंगे, लेकिन कुछ स्टाफ आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। दो महीने में स्वास्थ्य केंद्र शुरू हो सकता है। -दीपक सेलोकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिप नागपुर
Created On :   20 Nov 2020 3:22 PM IST