यूनियन बैंक शाखा के 15 अधिकारी व कर्मियों से हुई पूछताछ

15 officers and employees of Union Bank branch were questioned
यूनियन बैंक शाखा के 15 अधिकारी व कर्मियों से हुई पूछताछ
आर्थिक अपराध शाखा में एक-दूसरे के सामने बैठाकर किए गए सवाल-जवाब यूनियन बैंक शाखा के 15 अधिकारी व कर्मियों से हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने असली सोने की जगह नकली सोना रखकर धोखाधड़ी करने के मामले में जांच पड़ताल करते हुए अब तक घटना के दौरान यहां बैंक में तैनात करीब 15 कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की गई है। विशेष बात यह है कि मामले की सत्यता को समझने के लिए कर्मचारियों को एक-दूसरे के सामने बैठाकर भी सवाल-जवाब किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन जांच पूरी होते ही गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू होने का अनुमान कुछ पुलिस अधिकारी जता रहे हैं।  

 उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर के शुक्रवार, 12 अगस्त को यूनियन बैंक राजापेठ शाखा में कर्ज लेने वाले ग्राहकों के सोने को बदलकर नकली रखने का खुलासा किया था। इसके बाद ना सिर्फ मामले में शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया, बल्कि अपराध की गंभीरता को लेकर मामले को आर्थिक अपराध शाखा को भी जांच सौंपी गई है।  ईओडब्ल्यू ने बैंक से करीब दो सप्ताह पूर्व ऑडिट िरपोर्ट मांगी थी लेकिन वर्तमान में भी ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का दावा है कि उन्हें जैसी ऑडिट रिपोर्ट चाहिए थी वैसी नहीं मिल पाई है। इस वजह से उसकी प्रक्रिया फिलहाल गति नहीं पकड़ पा रही है। हालांकि मामले में लगातार संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   7 Sept 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story