- Home
- /
- शॉटसर्किट से लगी आग में पानी के...
शॉटसर्किट से लगी आग में पानी के 150 कैन जलकर राख

डिजिटल डेस्क, (अंजनगांव सुर्जी )अमरावती। शॉटसर्किट के कारण लगी आग से पानी की 150 कैन जलकर राख हो गई। आग से 1 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी के देवनाथपुरा परिसर में विपुल गणगणे नामक व्यक्ति का मकान है। इस व्यक्ति का घर में ही वॉटर प्युरिफायर का व्यवसाय है। विपुल के मकान को बुधवार मध्यरात्रि के बाद 12.45 बजे के दौरान शॉटसर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और मकान परिसर में रखी हुई पानी की कैन में आग की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी गणगणे परिवार द्वारा अग्निशमन दल को दिए जाने पर दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे और उन्होंने कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया। लेकिन तब तक 150 पानी की कैन जलकर राख हो गई थी। इस आग से विपुल गणगणे का 1 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी अरुण माकोड़े, अाशिषा काेलाखरे, गौरव इंगले के दल ने तत्काल आग को नियंत्रित किया। इससे बड़ा अनर्थ टल गया।
Created On :   13 May 2022 12:51 PM IST