- Home
- /
- 1.50 लाख लोग बूस्टर डोज के लिए हैं...
1.50 लाख लोग बूस्टर डोज के लिए हैं पात्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मनपा द्वारा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के कोवैक्सीन के दो डोज को छह महीने बीत चुके हैं, ऐसे लाेगों को बूस्टर डोज लेने का आह्वान नोडल अधिकारी डॉ. गाेवर्धन नवखरे ने किया है। कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी केंद्र से जांच करने का आह्वान मनपा ने किया है। सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार विदेश से आने वाले यात्रियों की विमानतल पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इस समय कोवैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए शहर के 1.50 लाख पात्र हैं। उन्हें नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करने का आह्वान किया गया है। मनपा के पांचपावली स्त्री रुग्णालय, आइसोलेशन हॉस्पिटल, महाल रोग निदान केंद्र, इंदिरा गांधी रुग्णालय व मेडिकल अस्पताल में रोज वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
Created On :   27 Dec 2022 3:40 PM IST