ऑटोवालों के खाते में जमा होने लगे 1500 रुपए

1500 rupees started getting deposited in the account of autowalas
ऑटोवालों के खाते में जमा होने लगे 1500 रुपए
ऑटोवालों के खाते में जमा होने लगे 1500 रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के बाद से ऑटो चालकों पर भूखे मरने की नौबत आ गई है। शहर में ऑटो चालकों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं था। ऐसे में राज्य सरकार ने आर्थिक मदद के नाम पर वैध चालकों को 1500 रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। बुधवार को शहर के 400 से ज्यादा ऑटो चालकों के खाते में यह रकम सरकार ने जमा की है।

नहीं मिली सवारी
नागपुर शहर में 8 हजार से ज्यादा ऑटो चालक हैं, जो वैध हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, जिससे ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल रही थी। इससे उन पर भूखों मरने की नौबत आ गई थी, जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद के रूप में 1500 रुपए देने की घोषणा की गई थी। बुधवार को ऑटो चालकों के खाते में पैसे जमा हुए हैं।

400 से ज्यादा ऑटो जब्त
लॉकडाउन के कारण ऑटो के पहिये थम गए थे। ऐसे में जिन लोगों ने किस्त पर ऑटो खरीदे थे, वे किस्त की रकम नहीं भर पाए। ऐसे में फाइनेंस कंपनियों ने शहर के 400 से ज्यादा ऑटो जब्त कर लिये हैं। विदर्भ ऑटो रिक्शा चालक फेडरेशन के अध्यक्ष विलास भालेकर ने बताया कि कई ऑटो चालकों के ऑटो जब्त कर लिए गए हैं, जिससे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। सरकार से मांग है कि संबंधित कंपनियों से तालमेल कर जब्त किए ऑटो वापस चालकों को सौंपे और उन्हें किश्त भरने के लिए कुछ महीनों की महौलत दें।
  

Created On :   3 Jun 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story