- Home
- /
- भारतनेट प्रोजेक्ट : पहले चरण में...
भारतनेट प्रोजेक्ट : पहले चरण में ब्रॉडबैंड से जुड़ रही हैं महाराष्ट्र की 15000 ग्राम-पंचायतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अंदरूनी और नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में मोबाइल सेवा प्रदान करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसके तहत इन इलाकों में 65 टाॅवर स्थापित किए जा चुके हैं और ये टॉवर काम भी करने लगे हैं। इसके साथ ही भारतनेट परियोजना के पहले चरण में प्रदेश के 15 हजार ग्राम पंचायताें को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का काम चल रहा है। यह जानकारी केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को लोकसभा में भाजपा सांसद संजय धोत्रे के एक सवाल के जवाब में दी।
पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी
मनोज सिन्हा ने बताया कि महाराष्ट्र के वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि संचार नेटवर्क के लिहाज से महाराष्ट्र की स्थिति बेहतर है। 31 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में 96 मिलियन टेलीफोन कनेक्शन थे जो भारत में कनेक्शनों की कुल संख्या का लगभग 8 प्रतिशत है। इसमें 94.2 मिलियन वायरलेस और 1.8 मिलियन वायरलाइन शामिल हैं।
प्रदेश के 13 हजार गांव ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े
सिन्हा ने बताया कि भारतनेट कार्यक्रम के तहत सरकार ने देश की सभी ग्राम पंचायतों (लगभग ढाई लाख) को ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने की योजना है। इस परियोजना के पहले चरण में एक लाख ग्राम पंचायतों को कनेक्ट करने की योजना पर काम चल रहा है। इस पहले चरण में महाराष्ट्र में 15,317 ग्राम पंचायतों को कवर करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 20 दिसंबर 2017 तक 12,993 ग्राम पंचायताें में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान की जा चुकी है और 12,062 ग्राम पंचायतों को सेवा के लिए तैयार कर लिया गया है।
Created On :   27 Dec 2017 10:32 PM IST