नागपुर जिले में 154 एक्टिव केस, 25 नए मरीज मिले- जानिए विदर्भ के कोरोना आंकड़े

154 active cases in Nagpur district, 25 new patients found - know the corona figures of Vidarbha
नागपुर जिले में 154 एक्टिव केस, 25 नए मरीज मिले- जानिए विदर्भ के कोरोना आंकड़े
नागपुर जिले में 154 एक्टिव केस, 25 नए मरीज मिले- जानिए विदर्भ के कोरोना आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर जिले में 25 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिसमें से 13 सिटी व 12 ग्रामीण के हैं। 5984 टेस्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं।  कोरोना से किसी की भी मौत नहीं होने से राहत मिली है। कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम हुई है लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है 154 मरीज अभी भी उपचार करवा रहे हैं।

भंडारा में 9 एक्टिव केस
जिले में शनिवार  को जिले में कोरोना के 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।  जिले में कोरोना का एक ही मरीज पाया गया है। जिले में अब तक कुल 59 हजार 492  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।   जिले में अब सिर्फ 9 कोरोना के सक्रिय मरीज बचे है।  

गड़चिरोली में 5 नये कोरोना बाधित, 11 कोरोनामुक्त
जिले में शनिवार को 5 नये कोरोना बाधित मरीज पाए गए। वहीं 11 मरीज कोरोना पर मात कर स्वस्थ हुए।  जिले में 151 सक्रिय मरीजों का उपचार शुरू है। कोरोना के चलते जिले में अब तक 741 लोगों की मृत्यु हुई है।

गोंदिया में   1 संक्रमित मरीज मिला ,6 हुए स्वस्थ
गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आते दिख रहा है।  शनिवार को 1  कोरोना संक्रमित मरीज मिला हैं। जबकि 6 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जिले में अब तक कुल मिलाकर 41 हजार 165 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 

यवतमाल में शनिवार को  3 नए केस सामने आए जबकि 4 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

अमरावती  में 33 नए केस सामने आए हैं जबकि 35 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

Created On :   10 July 2021 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story