कोविड के 159 नए मामले सामने आए, 126 लोग ठीक हुए

कोविड के 159 नए मामले सामने आए, 126 लोग ठीक हुए
कोविड के 159 नए मामले सामने आए, 126 लोग ठीक हुए
जम्मू-कश्मीर कोविड के 159 नए मामले सामने आए, 126 लोग ठीक हुए
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर कोविड के 159 नए मामले सामने आए
  • 126 लोग ठीक हुए

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले लोगों से ज्यादा दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 159 नए मामले सामने आए हैं, 126 ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 36 मामले, 64 स्वस्थ और एक मौत की सूचना मिली है, जबकि कश्मीर संभाग से 123 मामले और 62 लोग स्वस्थ हुए हैं। यहां फिलहाल ब्लैक फंगस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और अभी भी इन मामलों की संख्या 43 पर बनी हुई है।

जम्मू-कश्मीर में अभी तक कुल 323,951 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 318,409 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,401 ने दम तोड़ दिया है। यहां फिलहाल सक्रिय मामले 1,141 हैं, जिनमें से 425 जम्मू संभाग से और 716 मामले कश्मीर संभाग से हैं।

 

(आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2021 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story