नागपुर में पिछले 24 घंटे में जिले में 16 की मौत, 363 नए मरीज

16 dead in Nagpur, 363 new patients in Nagpur in last 24 hours
नागपुर में पिछले 24 घंटे में जिले में 16 की मौत, 363 नए मरीज
नागपुर में पिछले 24 घंटे में जिले में 16 की मौत, 363 नए मरीज

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। शहर में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। त्योहारों पर भीड़ और नियमों के पालन में लापरवाही के असर नजर आने लगा है। शनिवार को जिले में कुल 16 मौतें दर्ज की गईं। पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा 5 से 10 के बीच चल रहा था, जो कि शनिवार को 16 हो गया। मृतकों में ग्रामीण और शहर के संक्रमितों की मौत भी बढ़ी है। इसके साथ ही 363 नए मरीज मिले हैं।

6851 सैंपलों की हुई जांच
जिले में शनिवार को 6851 सैंपलों की जांच की गई। दिन पर दिन दैनिक जांच किए जाने वाले नमूनों में भी बढ़ाेतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 363 नए मरीज मिले। इन मरीजों में 53 ग्रामीण, 305 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। संक्रमितों की जांच में 27 नए संक्रमित एम्स की जांच में सामने आए। इसी तरह 150 मेडिकल, 26 मेयो, 9 माफसू, 19 नीरी, 15 नागपुर युनिवर्सिटी 90 निजी लैब और 27 संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 108363 हो चुकी है। इसी के साथ ही 16 लोगों मृत्यु दर्ज हुई। जिसमें 6 ग्रामीण, 5 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं।

208 हुए डिस्चार्ज
शुक्रवार को 208 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 101009 पर पहुंच गई है। साथ ही रिकवरी दर 93.21 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

3768 एक्टिव मरीज
वर्तमान में 3768 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 525 ग्रामीण 3243 शहर के हैं। इनमें से 2426 होम आइसोलेट हैं। 1342 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Created On :   21 Nov 2020 2:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story