- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 1600 transgenders in Nagpur district shy away from going to hospital even when sick
स्वास्थ्य सेवाएं: नागपुर जिले में 1600 ट्रांसजेंडर, बीमार होने पर भी अस्पताल जाने से कतराते हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले में महिला व पुरुष ट्रांसजेंडरों की संख्या करीब 1600 है, लेकिन किसी बीमारी का लक्षण होने पर भी वे स्वास्थ्य जांच व उपचार करवाने से कतराते हैं। सरकारी अस्पतालों मेें भेदभाव व निजी में भारी भरकम खर्च के चलते वे डॉक्टरों से दूर रहना ही बेहतर मानते हैं। उनके लिए काम करने वाली एक संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्हें कदम-कदम पर विषमता का सामना करना पड़ता है, जबकि आम लोगों की तरह उनकी भी अनेेक स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।
जांच करवाने नहीं जाते
कुछ दिनों पहले शहर के एक अस्पताल द्वारा ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। वहां केवल 50 लोग ही पहुंचे थे। उनकें स्वास्थ्य की जांच करने पर शुगर, बीपी के मरीजों का पता चला है। कैंसर की जांच रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। सूत्रों के अनुसार, विविध कारणों के चलते ट्रांसजेंडरों में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर के अलावा एचआईवी, टीबी, गुप्तरोग, मनोरोग समेत अन्य बीमारियों की संभावना होती है। इसके लक्षण दिखाई देने पर यह सीधे डॉक्टर के पास नहीं पहुंचते। संस्था के पास पहुंचने पर उन्हें सरकारी अस्पताल भेजा जाता है। वहां भी एक-दो बार जाने के बाद नियमित उपचार करवाने नहीं जाते। ऐसे में संस्था ने काउंसलर और डॉक्टरों की टीम का सह्योग लेना शुरू किया गया है।
बराबरी का मौका देना जरूरी
भेदभाव के कारण ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य जांच व उपचार करवाने से कतराते हैं। हमारी संस्था ने काउंसलर व डॉक्टरों की टीम तैयार की है। यह टीम ट्रांसजेंडरों को हर तरह की सलाह देती है। उनके अधिकार दिलाने का प्रयास जारी है। उन्हें समाज का हिस्सा मानकर हर क्षेत्र में बराबरी का मौका देना जरूरी है।
-निकुंज जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सारथी ट्रस्ट नागपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl