- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 161 new ration centers will get permission in Amravati district
आवेदन मंगवाए: अमरावती जिले में 161 नए राशन केंद्रों को मिलेगी अनुमति

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिले में फिलहाल नई राशन दुकानों के अनुमति देने की प्रक्रिया आरोपी विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों से आवेदन मंगवाए गए है। इस प्रक्रिया के जरिए सभी 14 तहसीलों में पहले से मौजूद 1914 राशन केंद्रों के अलावा 161 नए केंद्रों को अनुमति दिए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में 1752, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 162 राशन केंद्र मौजूद है। जिले की अनेक शासकीय राशन दुकानों का लाईसेंस रद्द हो जाने के बाद ग्राहकों को हो रही असुविधा को देखते हुए नई राशन दुकानें तैयार करने की प्रक्रिया शुरु की गई है।
अमरावती जिले के अलग-अलग स्थानों पर नई बस्तियां विकसित हो चुकी है। ऐसे में इन नई बस्तियों में रहनेवाले तथा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को राशन प्राप्त करने के लिए काफी असुविधाओं का सामना करना पडता है। इस असुविधा को खत्म करने के उद्देश से नए केंद्र की अनुमति दी जा रही है। इन केंद्रों के लिए अब तक 916 अावेदन प्राप्त हो चुके है। गत वर्ष केवल अमरावती शहर में 6 स्थानों पर नए राशन केंद्रों की अनुमति दी गई थी। फिलहाल जिन संस्थाओं को आवेदनानुसार अनुमति दी जानी है। उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। जल्द ही आपूर्ति विभाग अंतिम सूची जारी करेगा। जिले में जिन स्थानों पर नए राशन केंद्र दिए जाने है। उनमें अमरावती में तीन, धामणगांव में चार, तिवसा में 7, चांदुर रेलवे में 7, नांदगांव 8, वरुड 11, चांदुर बाजार 11, भातकुली 17, बडनेरा 4, अंजनगांव 4, मोर्शी 5, दर्यापुर 10, धारणी 13, अमरावती शहर 19, चिखलदरा में 26 नई दुकानें शामिल है। अमरावती जिले में स्थानीय चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से पहले इन केंद्रों के अनुमति पत्र वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
आसमान छाए: अमरावती में बदरीले मौसम के बीच हल्की बारिश
बेहोश मिलने पर लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: अहमदनगर से अमरावती आ रहे यात्री की सफर में दिल का दौरा पड़ने से मौत
कर्फ्यू में ढील: अमरावती की मंडी में 10 दिनों बाद शुरू हुआ थोक व्यापार
अनधिकृत बोरवेल की खुदाई पर रोक लगाने की कवायद : अमरावती शहर में ड्राय जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू
कोरोना के चलते बिगड़ी शिक्षा प्रणाली: अमरावती जिले की 400 शालाओं में 20 विद्यार्थी भी नहीं