दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,698 नए मामले, कुल संख्या 52,410 तक पहुंची

September 13th, 2020

हाईलाइट

  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,698 नए मामले, कुल संख्या 52,410 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,698 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 52,410 हो गई है। इस दौरान यहां इस वायरस से 10 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 864 हो गई है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,698 नए मामलों में, 838 मामले जम्मू संभाग से और 860 मामले कश्मीर संभाग से हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़कर 35,285 हो गई है। केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 16,261 है, जिनमें से 8,577 मामले जम्मू संभाग से और 7,684 मामले कश्मीर संभाग से हैं।