2 सीटों के लिए आए 17 आवेदन, 12 अक्टूबर है फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि

17 applications for 2 seats, October 12 is the last date to withdraw the form
2 सीटों के लिए आए 17 आवेदन, 12 अक्टूबर है फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि
एपीएमसी चुनाव 2 सीटों के लिए आए 17 आवेदन, 12 अक्टूबर है फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कृषि उत्पन्न बाजार समिति का चुनाव लड़ने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर थी। इस दिन तक 37 लोगों ने आवेदन फार्म भरा है। चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। 18 सीटाें के लिए हाेने जा रहे बाजार समिति के चुनाव में आढ़तिया और व्यापारी वर्ग की ओर से 2 प्रतिनिधि चुने जाते हैं। इसके लिए कुल 17 लोगों ने आवेदन भरा है। अंतिम दिन तक फार्म भरने का सिलसिला जारी रहा। प्रत्याशियों को फार्म भरने के निर्देश, तो दे दिए गए, लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने अपने पैनल के कैंडिडेट के नाम घोषित नहीं किए हैं। 17 में से 4 लोगों ने दो आवेदन फार्म भरे हैं। अंतिम तिथि आने तक इनमें से कई लोग अपने नाम वापस ले लेंगे।

नामों की घोषणा नहीं
इस चुनाव को लेकर राज्यमंत्री सुुनील केदार असमंजस की स्थिति में हैं। एपीएमसी में व्यापारियों और आढ़तियों ने फार्म भरा है। पिछली बार बाबासाहब केदार गुट से बने संचालकों को इस बार हरी झंडी नहीं मिली। कुछ व्यापारियों ने निर्दलीय, तो कुछ ने  दूसरी पार्टियों के समर्थन में फार्म भरा। दावेदारी पक्की करने के लिए व्यापारी  सुनील केदार से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। भाजपा की ओर से भी अब तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। 

कुल 2200 मतदाता 
बाजार समिति में कुल 2200 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इनमें 500 के करीब अनाज व्यापार से जुड़े व्यापारी हैं। करीब 200 दाल मिल व्यापारी शामिल हैं।  
 

Created On :   25 Sept 2021 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story