- Home
- /
- नागपुुर के सक्करदरा गार्डन में एक...
नागपुुर के सक्करदरा गार्डन में एक साथ मिले 17 सांप

By - Bhaskar Hindi |23 Jun 2022 7:01 AM IST
सर्पमित्रों ने जंगल में छोड़ा नागपुुर के सक्करदरा गार्डन में एक साथ मिले 17 सांप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा गार्डन से बुधवार को सर्पमित्रों की टीम ने 17 सांपों को पकड़कर उन्हें जीवनदान दिया। इन सांपों को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नितीश भांदक्कर को किसी नागरिक ने फोन किया कि सक्करदरा गार्डन में सांप ही सांप दिख रहे हैं। नितीश अपनी टीम के सदस्य बॉबी मेश्राम, खुशवंत गनोरकर, गौरव नागपुरे के साथ बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे गार्डन में पहुंचकर सांपों को पकड़ा। उनकी टीम ने करीब 17 सांपों को पकड़ा, जो गार्डन में बारिश के जमा पानी में तैरते नजर आ रहे थे।
Created On :   23 Jun 2022 12:27 PM IST
Next Story