नागपुर में 15 दिन में डेंगू का 177 रोगी मिले, प्रशासन को बुलानी पड़ी बैठक

177 dengue patients were found in Nagpur in 15 days, the administration had to call a meeting
नागपुर में 15 दिन में डेंगू का 177 रोगी मिले, प्रशासन को बुलानी पड़ी बैठक
नागपुर में 15 दिन में डेंगू का 177 रोगी मिले, प्रशासन को बुलानी पड़ी बैठक

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा  ने शहर व जिले में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्माणकार्य व खुली जगहों पर बारिश का पानी जमा न रहे, इसका ध्यान रखने को कहा है। शहर में करीब  600 जगहों पर बड़े निर्माणकार्य जारी हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए सभी खुली जगहों पर दवा का छिड़काव  किया जाए। विशेष रूप से जहां पानी जमा होता है। 

कई उपाय योजनाओं पर बल :  विभागीय आयुक्तालय सभागृह में डेंगू प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए क्रेड़ाई, विविध निर्माणकार्य संगठनांे के प्रतिनिधि आैर नासुप्र व मनपा की बैठक हुई। बताया गया कि शहर में 15 दिन में 177 रोगी मिले हैं।  सबसे ज्यादा धरमपेठ व सतरंजीपुरा जोन में बीमारी की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि डेंगू प्रतिबंधक उपायों में आउटब्रेक कंट्रोल व बायोलॉजिकल कंट्रोल अहम है।  इसमें मच्छर व अंडे नष्ट करने की प्राथमिकता होती है। इसके लिए घर में जमा पानी नष्ट करते हुए एक  सूखा दिन मनाया जाए। उन्होंने जनजागृति मुहिम चलाने पर जोर दिया। क्रेड़ाई व निर्माणकार्य संगठन के प्रतिनिधियों ने  डेंगू निर्मूलन उपक्रम में सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति मनोज कुमार सुर्यवंशी, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, हिवताप व हत्तीरोग अधिकारी डॉ. दीपाली नासरे, क्रेड़ाई के अध्यक्ष संतदास चावला, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सरोदे, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजमोहन साहू, इमारत बांधकाम संगठन केे  अध्यक्ष प्रदीप नगरारे व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम हरडे उपस्थित थे।

डंगू का फैलाव रोकने वाड़ी में घर-घर सर्वेक्षण
डेंगू के फैलाव को रोकने में लिए वाड़ी नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है।  52 आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जनजागृति की जा रही है। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे मनाने का आह्वान नप ने किया है।  साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर किसी घर में डेंगू के लार्वा पाए गए तो  दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के 10 कर्मचारी कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू का फैलाव कम है। कलेक्टर के आदेश पर मुख्याधिकरी जुम्मा प्यारेवाले के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोटामारे एवं नगर परिषद वाडी के कर्मचारी, आशा वर्कर डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

Created On :   30 July 2021 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story