शराब समेत 1.78  लाख की सामग्री बरामद 

शराब समेत 1.78  लाख की सामग्री बरामद 
वर्धा शराब समेत 1.78  लाख की सामग्री बरामद 

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के निर्देश के तहत जिले के 19 पुलिस थानाअंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री तथा यातायात करनेवालों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई अंतर्गत 14 केसेस कर 1 लाख 78 हजार 240 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। इन मामलों में 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वर्धा शहर पुलिस ने तुरक लॉन परिसर, दयाल नगर निवासी अंकुश सुभाष जयस्वाल (28) के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की शराब, मोबाइल व नकद समेत 30 हजार 160 रुपए का माल जब्त किया।  इसी के साथ जिले के अन्य पुलिस थाना अंतर्गत कार्रवाई कर कुल 1 लाख 78 हजार 240 रुपए का माल जब्त किया।
 

Created On :   25 Feb 2023 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story