- Home
- /
- बेवजह सड़क पर घूमने वाले 18 लोग ...
बेवजह सड़क पर घूमने वाले 18 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बेवजह सड़क पर घूमते हुए मिले तो पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस कोई बहानेबाजी नहीं सुनेगी। अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले, तो सीधा क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। कई नागरिक तो स्वेच्छा से पुलिस के पास पहुंचकर जांच करा रहे हैं। कुछ युवक पुलिस को सड़क पर देख गलियों में वाहन लेकर गायब हो रहे हैं।
सभी को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा
शहर के पुलिस आयुक्तालय और मनपा की ओर से चलाए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान के दूसरे दिन रविवार को शहर पुलिस आयुक्तालय के 5 पुलिस परिमंडलों में सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक सड़क पर घूमने वाले 434 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 18 लोग पॉजिटिव पाए गए। सभी पॉजिटिव लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। यह पॉजिटिव लोग शहर में न जाने कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे।
जांच कराने कार में घूम रहे दंपति का टेस्ट
पुराना काटोल रोड चौक पर पुलिस अधिकारी घुगे ने कार में सवार एक दंपति को रोका। वह कोरोना टेस्ट कराने के लिए शहर में पैथालॉजी लैब की तलाश में घूम रहे थे। पुलिस ने रोका, तो उन्होंने पुलिस की बात मानी और अपना एंटीजेन टेस्ट कराया। हालांकि इस दंपति की रिपोर्ट निगेटिव आई। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की पहल पर शहर में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। सड़कों से गुजरने वालों को नाकाबंदी कर रोककर रोजाना उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
पांच परिमंडल में की गई जांच और पाए गए संक्रमित
पुलिस परिमंडल-1 के अंतर्गत प्रताप नगर चौक में बने रैपिड एंटीजेन टेस्ट सेंटर में रविवार को 49 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।
पुलिस परिमंडल-2 के तहत पुराना काटोल रोड चौक में 92 लोगों की जांच में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
पुलिस परिमंडल-3 में मेयो अस्पताल चौक में सबसे अधिक 115 लोगों की जांच की गई, जिसमें 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
पुलिस परिमंडल-4 के मानेवाड़ा चौक में 89 लोगों की जांच में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
पुलिस परिमंडल-5 के तहत ऑटोमोटिव मारुति शो-रूम चौक में 89 लोगों की जांच में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Created On :   19 April 2021 3:19 PM IST