18 प्लस को वैक्सीन का और प्रशासन को निर्देश का इंतजार

18 plus vaccine and administration awaits instructions
18 प्लस को वैक्सीन का और प्रशासन को निर्देश का इंतजार
18 प्लस को वैक्सीन का और प्रशासन को निर्देश का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में इस महामारी से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवा वर्ग ने निभाई है और आगे भी निभाता रहेगा, लेकिन परेशानी की बात है कि इसी वर्ग को वैक्सीनेशन से वंचित रहना पड़ रहा है। सरकार रोज नए-नए नियम बना रही है, लेकिन उससे युवा वर्ग की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। टीकाकरण के लिए कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का नियम लागू किया जाता है, तो कभी कहा जाता है कि सीधे केंद्र पर भी जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है, लेकिन युवा वर्ग का कहना है कि पहले वैक्सीन तो उपलब्ध कराओ, पंजीकरण तो हो जाएगा।

हर कोई चाहता है वैक्सीन लगवाना
शहर में जिस तरह कोरोना ने कहर बरपाया है, उसे देखते हुए हर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है, लेकिन 18 प्लस का वैक्सीनेशन बंद है। वैक्सीनेशन कब शुरू होगा, इस बारे में निश्चित तिथि तय नहीं है। ऐसे में प्रशासन और 18 प्लस के लोग सरकार के निर्देश का इतंजार कर रहे हैं कि कब निर्देश आए और वैक्सीनेशन शुरू हो। फिलहाल 45 प्लास के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक 1 से 12 मई तक 18 प्लस आयु वर्ग के 11 हजार 141 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है

11 लाख 88 हजार प्रतीक्षा में
शहर में 1 मई से 18 प्लस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया। लेकिन 12 दिनों बाद ही वैक्सीन की कमी के चलते इसे बंद करना पड़ा। 18-44 आयु वर्ग की आबादी 12 लाख होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इनमें से 1 से 12 मई तक 11141 लोगों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है। 11 लाख 88 हजार से अधिक युवाओं को अब भी वैक्सीन का इंतजार है।

उपलब्धता के आधार पर निर्णय
कोरोनाकाल के प्रारंभ से ही शहरभर में विविध संगठनों द्वारा जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। इन स्वयंसेवकों में अधिकतर युवा वर्ग का समावेश है। इनमें से अधिकतर लोग कोरोना से संक्रमित भी हो चुके हैं, इसलिए इन्हें वैक्सीन की आवश्यकता है। 11 लाख 88 हजार से अधिक युवाओं को कब वैक्सीन लगेगी, इस बारे में कोई निश्चित तिथि नहीं है। प्रशासन का कहना है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

10 हजार डोज मिले
गुरुवार को मनपा के स्टोर में कोविशील्ड के 1000 डोज बचे थे। इसके अलावा 2600 डोज कोवैक्सीन के थे। सूत्रों के अनुसार रविवार तक यह स्टॉक केंद्रों को वितरित कर दिए गए थे। सोमवार की दोपहर तक मनपा के पास वैक्सीन का नया स्टॉक नहीं आया था। दोपहर बाद कोविशील्ड के 10000 डोज प्राप्त हुए हैं, जिससे आने वाले तीन दिन तक टीकाकरण हो सकता है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती, तो मंगलवार को कई केंद्रों पर समस्या पैदा हो सकती थी। अब तक 5 लाख 50 हजार कोविशील्ड व 1 लाख 10 हजार कोवैक्सीन प्राप्त हुई है। रविवार तक कुल 6 लाख 50 हजार 391 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें पहला डोज लगाने वाले 4 लाख 89 हजार 936 और दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 1 लाख 60 हजार 455 हैं।


 

Created On :   25 May 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story