- Home
- /
- नागपुर से 184 कर्मचारियों को टीका...
नागपुर से 184 कर्मचारियों को टीका लगवाने एमपी भेजा, 64 बैरंग वापस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रेल कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया। इस ट्रेन में रेलवे के तकरीबन 184 कर्मचारी सवार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीन लगवाने के लिए ट्रेन से सफर करने के लिए अधिकांश रेल कर्मी तैयार नहीं थे, पर वरिष्ठाें का दबाव था कि जाना ही पड़ेगा। नहीं जाने पर कार्रवाई तक की बात कही गई थी।
लाखों का हुआ खर्च
कर्मचारी दलील दे रहे थे कि विशेष ट्रेन का इंतजाम कर छिंदवाड़ा जाने के बजाय 184 डाेज का नागपुर में ही इंतजाम किया जा सकता है। नाहक संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। इस तरह लाखों रुपए खर्च कर रेलवे काे आर्थिक नुकसान पहंुचाना सही नहीं है। दलील नहीं सुनी गई। वरिष्ठों के आदेश पर 184 रेलकर्मी छिंदवाड़ा तो पहुंचे, लेकिन सभी को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। पर्याप्त डोज न होने के कारण 64 कर्मचारी वैक्सीन लगवाए बगैर ही वापस लौट आए।
सुबह 9 बजे ट्रेन में सवार होकर छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां के रेलवे स्टेशन पर ही बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर 120 लोगों को ही वैक्सीन लगवाई गई और सभी वापस रात तकरीबन 9 बजे इतवारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। चौंकानेवाली बात यह है कि इन कर्मचारियों के साथ रेलवे द्वारा चिकित्सकों का दल भी नहीं भेजा गया। वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ कर्मचारी असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की चिकित्सा सेवा नहीं मिल सकी। छिंदवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर भोजन आदि का प्रबंध भी नहीं किया गया था। यहां कर्मचारियों को तकरीबन 3 घंटे कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
स्टाफ को सुरक्षित करना उद्देश्य
पिछले दो दिन से हमें नागपुर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। हमारे कुछ कर्मचारियों को पहला डोज दिया गया था, जबकि दूसरा डोज देना शेष था। हमने छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी से रेल कर्मियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीन की 200 खुराक उपलब्ध कराई गई। रेलकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाना हमारी प्राथमिकता है, जिसके तहत हमने यहां के कुछ कर्मचारियों को ट्रेन से छिंदवाड़ा भेजने का प्रबंध किया। तकरीबन 200 लोगों को यह वैक्सीन दी गई है। कुछ लोगों को वैक्सीन नहीं मिली। इन लोगों के लिए इसी तरह दोबारा वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी। - मनिंदर उप्पल, मंडल रेल प्रबंधक, दपूम रेलवे, नागपुर
पहले स्थानीय लोगों को दी गई डोज
सूत्रों के मुताबिक छिंदवाड़ा के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर रेलकर्मियों को भेजा गया, वहां कुछ स्थानीय लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध थी। सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध होने के बाद भी विशेष ट्रेन से पहुंचे सभी रेल कर्मियों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी।
Created On :   2 July 2021 9:56 AM IST