- Home
- /
- मोबाइल एप से ठगी का शिकार हुए 19...
मोबाइल एप से ठगी का शिकार हुए 19 लोगों ने गंवाए 11 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई
ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए साढे दस लाख रुपए की ठगी का शिकार होनेवाले 19 लोगों की शिकायत के बाद गोरेगांव पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता मनीष जैसवाल के मुताबिक वे पिछले दिनों अपने एक दोस्त के जरिए विवेक पांडे नामक के व्यक्ति से मिले थे। कुछ दिनों बाद पांडे ने उन्हें दो लिंक भेजे थे। जिसके तहत उन्हें बीपी एप डाउन लोड करने के लिए कहा गया था। पांडे ने जैसवाल को कहा था कि वह एप पर जितना निवेश करेंगा 45 दिनों वह दोगुना हो जाएगा। जैसवाल की तरह कई लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया। फिर ह्वाट्सएप पर उनका ग्रूप बनाया गया। जैसवाल ने पहले 600 रुपए निवेश किए और इसके बदले उन्हें वादे के मुताबिक निवेश का लाभ मिला। इसके बाद जैसवाल का एप पर भरोसा बढा और उसने दो लाख 20 हजार रुपए निवेश किए। किंतु 17 दिसंबर 2022 को निवेशकों के लिए बनाया ह्वाट्सएप ग्रूप व बीपी एप को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद 19 लोगों ने पुलिस के पास मामले को लेकर शिकायत की है और दावा किया है कि उनके साढे दस लाख रुपए डूब गिए है। गोरेगांव पुलिस ने फिलहाल शिकायत के आधार भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66सी व 66डी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले से जुड़े लभार्थियों के बैंक खातों की जानकारी को जुटा रही है।
Created On :   24 Dec 2022 7:45 PM IST