19 वर्षीय युवती ने लगाया शिवसेना नगरसेवक पर छेड़छाड़ का आरोप

19-year-old girl allegation of molestation on Shiv Senas corporator
19 वर्षीय युवती ने लगाया शिवसेना नगरसेवक पर छेड़छाड़ का आरोप
19 वर्षीय युवती ने लगाया शिवसेना नगरसेवक पर छेड़छाड़ का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई के शिवसेना नगरसेवक नामदेव भगत (51) के खिलाफ एक 19 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि काम के बहाने भगत उसे फार्महाउस में ले गया और अश्लील हरकत करने की कोशिश की। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले वह अपने पिता के काम के सिलसिले में भगत से मिली थी। दरअसल पिता ने युवती को भगत के पास आर्थिक मदद लेने के लिए भेजा था। इसी दौरान उसकी भगत से पहचान हुई। इसके बाद पैसे देने के बहाने भगत उसे रविवार को रायगढ जिले के उरण में स्थित दिघोडी गांव के एक फार्महाउस में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

लड़की की शिकायत के आधार पर उरण पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को भगत के दिघोडी स्थित फार्महाउस पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी का मोबाइल बंद है। उसे तलाश करने की कोशिश की जा रही है। भगत नेरुल इलाके से शिवसेना का नगरसेवक है। वह नई मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति का सदस्य भी है। कुछ साल पहले वह सिडको का संचालक भी रह चुका है।  

Created On :   21 Aug 2018 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story