पाेस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टमैन के 193 पद खाली

193 posts of postman vacant in pastel department
पाेस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टमैन के 193 पद खाली
पाेस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टमैन के 193 पद खाली

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पाेस्टल डिपार्टमेंट नागपुर शहर में पोस्टमैन (डाकिया) के 193 पद खाली होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। एससी, एसटी व आेबीसी के लिए आरक्षित पद वर्षों से खाली हैं। आरक्षित वर्ग के खाली पदों को भरने के लिए कोई मुहिम भी विभाग की तरफ से चलाई नहीं गई है। 

एमटीएस के 116 पद, 65 खाली
आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल डिपार्टमेंट में नागपुर शहर में पोस्टमैन के 334 पद हैं, जिनमें से केवल 141 पद ही भरे गए हैं। 193 पद खाली हैं। इसी तरह मल्टी टास्किंग सर्विस (एमटीएस) के 116 पद हैं, जिसमें से केवल 65 पद ही भरे गए हैं। यहां भी 51 पद खाली पड़े हुए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (आेबीसी) के लिए यहां पोस्टमैन के 45 पद आरक्षित हैं, लेकिन 28 पद खाली हैं। एमटीएस के 31 पद हैं, जिसमें से 12 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए पोस्टमैन के 17 पद हैं आैर सभी पद भरे गए हैं। एमटीएस के 11 पद हैं, जिसमें 8 जगह ही भरी गई है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए पोस्टमैन के 15 पद हैं, जिसमें से 2 जगह खाली पड़ी हुई है। एमटीएस के 10 पद हैं आैर केवल 1 जगह ही भरी गई है। 9 पद खाली पड़े हुए हैं। यहां बड़े पैमाने पर आरक्षित वर्ग के पद खाली पड़े हुए हैं। 

आरक्षण पर अमल होना चाहिए 
पोस्टल डिपार्टमेंट में वर्षों से पद खाली पड़े हुए हैं। आरक्षित वर्ग के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। आरक्षण पर यहां पूरी तरह अमल नहीं हो रहा। रिक्त पद भरने के लिए यहां कोई पद भर्ती भी नहीं चलाई गई। विभाग की तरफ से पद भर्ती होनी चाहिए।  -संजय थुल, आरटीआई एक्टिविस्ट
 

Created On :   9 March 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story