1993 बम विस्फोट मामले के फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

1993 ‌Blast accused Ahamad aslam sheikh arrested from Gujarat
1993 बम विस्फोट मामले के फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
1993 बम विस्फोट मामले के फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। अहमद असलम शेख उर्फ अहमद लंबू को गुरूवार रात दक्षिण गुजरात से पकड़ा गया। शेख ने धमाके में इस्तेमाल RDX का जखीरा उतारने में अहम भूमिका निभाई थी।

जांच एजेंसियां शेख को 1996 से तलाश रहीं थीं। उस पर 1997 में पांच लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था। इंटरपोल ने भी शेख के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले 93 सीरियल धमाकों में शेख की भूमिका बेहद अहम थी। दाऊद के करीबी शेख ने समुद्री रास्ते RDX उतारने और फिर धमाकों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी।

वह दाऊद के घर हुई उस बैठक में शामिल था जिसमें रायगढ जिले में समंदर किनारे RDX उतारने और धमाके करने की साजिश रची गई थी। इन धमाकों में सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे। धमाकों के बाद शेख दुबई भाग गया था, जबकि उसका परिवार मुंबई में ही रह रहा था। जांच एजेंसियों के मुताबिक धमाके के एक और आरोपी मोहम्मद दोसा ने नकली पासपोर्ट बनाकर शेख को देश से भागने में मदद की थी। शेख फिलहाल खालिद नाम का इस्तेमाल कर रहा था। शेख को CBI के हवाले किया जाएगा।

Created On :   1 Jun 2018 8:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story