पतसंस्था के लॉकर से 4.87 लाख का माल चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

2 accused caught stealing goods worth 4.87 lakh from Patsansthas locker
पतसंस्था के लॉकर से 4.87 लाख का माल चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए
पतसंस्था के लॉकर से 4.87 लाख का माल चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा थानांतर्गत पतसंस्था के लॉकर से हुई चोरी का शुक्रवार को पर्दाफाश हो गया। अपराध शाखा के जोन क्र.-5 की टीम ने दो आरोपियों को इस मामले में धरदबोचा है। चोरी हुए माल में से आरोपियों ने नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप उर्फ दादू देवधर ठाकुर (20) और अजय ईश्वर बंजारे (18), दोनों डिप्टी सिग्नल निवासी है।

चोरी हुए माल में 4.78 लाख रुपए नकद
आरोपियों ने 19 और 20 जून की दरमियानी रात कांजी हाउस चौक के पास इंदिरा गांधी नगर में मागासवर्गीय समता सहकारी पतसंस्था का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और  संस्था के लॉकर से 4 लाख 78 हजार 998 रुपए नकद और संस्था के पास गिरवी रखे खाताधारकों के सोने के आभूषण, ऐसे कुल 4 लाख 87 हजार 734 रुपए का माल चुरा लिया था। इस घटना से संस्था के पदाधिकारी और अधिकारियों में हड़कंप मचा गया, लेकिन मामले की पुलिस को सूचना नहीं दी गई। 

चार दिन बाद दर्ज कराई शिकायत
संस्था का कहना है कि, संस्था के लोगों को यह पता नहीं था कि, चोरी हुई रकम कितनी है। घटना के बाद चार दिन तक पदाधिकारियों ने रिकॉर्ड खंगाला और चोरी हुई नकदी का रिकार्ड निकाला और उसके बाद गुरुवार को प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चोरों की खोजबीन शुरू की और गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों चोरों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने संस्था में चोरी करने की बात स्वीकार की है। चोरी हुई नकद राशि में से 1 लाख 30 हजार 400 रुपए और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 2 लाख 1300 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

कंटेनर से फेसवॉश के 38 बक्से चोरी
 वाड़ी थानांतर्गत एक कंटेनर से दो लाख रुपए लागत के फेसवॉश के 38 बक्से चुरा लिए गए। शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया। कंटनेर चालक चांद शेख (40), उत्तर प्रदेश का कन्नोज का निवासी है। 18 तारीख को वह उत्तर प्रदेश से हिमालय कंपनी के फेसवॉश के 3,146 बक्से कंटेनर (के.ए.-51-ए.बी.-2038) में लेकर आया था। उसने खड़गांव रोड पर कर्नाटक रोड लाइंस नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने कंटेनर खड़ा किया था। इस दौरान किसी ने पीछे से कंटेनर से फेसवॉश के 38 बक्से चुरा लिए। जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार रु. है।
 

Created On :   26 Jun 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story