रिश्वतखोर सावनेर नगर परिषद का अभियंता सहित 2 गिरफ्तार

2 arrested including bribery engineer of Savner Municipal Council
रिश्वतखोर सावनेर नगर परिषद का अभियंता सहित 2 गिरफ्तार
20 हजार रुपए लेते रंगेहाथ एसीबी ने दबोचा रिश्वतखोर सावनेर नगर परिषद का अभियंता सहित 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेघर मजदूर दंपति को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान मिला। इसके लिए घरकुल योजना का चेक निकालकर देने के बदले में सावनेर नगर परिषद के तकनीकी अभियंता ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। गुरुवार को एसीबी ने अभियंता नितीन विनायकराव मदनकर (41), जुना बगड़गंज, गरोबा मैदान नागपुर निवासी और निजी व्यक्ति विलास देवराव राऊत (38), सावनेर निवासी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। 

पीड़ित मजदूर से पहले 
25 हजार रुपए मांगे
एसीबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार 45 वर्षीय व्यक्ति व उसकी पत्नी मजदूर है। वे बेघर हैं।  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें घरकुल मंजूर हुआ है। इसके लिए उन्होंने तीसरे चरण का चेक निकालकर देने के लिए सावनेर नगर परिषद के अभियंता नितीन से मुलाकात की। अभियंता नितीन मदनकर ने पीड़ित व्यक्ति से 25 हजार रुपए की मांग की। उसके पास पैसे नहीं होने के कारण वह परेशान हो गया। तब अभियंता ने 20 हजार रुपए मांगे। पीड़ित व्यक्ति रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने एसीबी से 21 मार्च को शिकायत की।

जाल बिछाकर पकड़ा
एसीबी ने मामले की छानबीन के बाद 23 मार्च को कार्रवाई करने के लिए जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धरदबोचा।  आरोपी अभियंता हर माह भारी भरकम वेतन लेता है। बावजूद वह पीड़ित व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ सावनेर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एसीबी के पुलिस निरीक्षक आशीष चौधरी, नायब सिपाही अनिल बहिरे,  हर्षलता भरड़कर व अन्य ने कार्रवाई की। 

 

Created On :   24 March 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story