- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 2 children died due to lack of electricity in Panipat’s Civil Hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: पानीपत : अस्पताल में बिजली गुल, दो बच्चों की मौत, चार की हालत नाजुक
डिजिटल डेस्क, हरियाणा। पानीपत के सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रविवार (24 जून) को यहां अस्पताल में अचानक बिजली चली गई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से तमाम मशीनें बंद हो गईं। अस्पताल में एयर कंडीशनर नहीं चलने से दो बच्चे की मौत हो गई है। इनके अलावा चार अन्य नाजुक स्थिति में है। गंभीर हालत में चार बच्चों को खानपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
Haryana: 2 children die & 4 children are in critical condition allegedly because there was no electricity in Civil hospital in Panipat. (26.06.18) pic.twitter.com/Ef2qRNfAoI
— ANI (@ANI) June 26, 2018
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। अनिल विज ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस लापरवाही में दोषी अधिकारियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया में यह पूरा मामला आया तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद अस्पताल के अधिकारी सफाई देने में लगे हुए है। सिविल अस्पताल के बाल विशेषज्ञ डॉ दिनेश ने कहा "हमारे पास एक ही समय में इतने सारे बच्चों का इलाज करने के लिए मशीन नहीं है। वोल्टेज कम होने के कारण एयर कंडीशनर काम नहीं कर पा रहे थे। एक बच्चे को सास की समस्या थी और तापमान बनाए रखने में असमर्थ था। जैसे ही हमें इस बारे में पता चला, तो हमने उन 2 बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन एम्बुलेंस में ही बच्चों ने दम ताेड़ दिया।
There's always been electricity in hospital but voltage has been low as a result ACs & machines aren't functional. As soon as we came to know about this issue, we referred those 2 kids to another hospital. They died on way in ambulance: Dr Dinesh, Child Specialist, Civil Hospital pic.twitter.com/2KqhWdhPhY
— ANI (@ANI) June 26, 2018
सिविल अस्पताल के सीएमओ संत लाल ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से अस्पताल में वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहा था। छोटे बच्चों की देखरेख के लिए विशेष वार्ड में एसी लगा हुआ है। फिलहाल अस्पताल में 20 बच्चे भर्ती है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।