औरंगाबाद में 2 कोरोना पाजिटिव की मौत,एक ही दिन मिले और 69 मरीज   

2 corona positive deaths in Aurangabad, 69 patients found on same day
औरंगाबाद में 2 कोरोना पाजिटिव की मौत,एक ही दिन मिले और 69 मरीज   
औरंगाबाद में 2 कोरोना पाजिटिव की मौत,एक ही दिन मिले और 69 मरीज   

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।  कोरोना संक्रमण औरंगाबाद में तेजी से फैल रहा है। सोमवार कोरोना संक्रमित 2 की मौत हुई जबकि  69 नए  मरीज पॉजिटिव मिलने से इस महामारी ने अब तक 627 मरीजों को अपने चपेट में ले लिया है। इस महामारी से पीड़ित बढ़ते मरीजों के साथ शहर में बीते तीन सप्ताह से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। साथ ही दो दिन से ग्रामीण के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है।

पहले शहर में मरीज मिलने से स्वास्थ्य काफी परेशान था। लेकिन चार दिनों से ग्रामीण में मरीज मिलने लगे है।   संजयनगर मुकुंदवाड़ी,नुर कॉलोनी परिसर के दो दो , किलाअर्क 36 ऐसे 40 पॉजिटिव मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। अभी तक कोरोना मुक्त की संख्या 113 पर पहुंच गई। ये अच्छी खबर है।  रामनगर 80 वर्षीय पुरुष और पुंडलीकनगर निवासी पुरुष की उपचार के दरमयान मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है। यह जानकारी सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सुंदर कुलकर्णी ने दी।

प्रशासन की ओर से प्रयास जारी
हर दिन बढ़ते मामले से नागरिकों में हड़कंप मचा है। जो परिसर में मरीज मिले हैं उसे सील किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर सभी की जांच कर रही है। समय - समय संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर,मनपा आयुक्त तथा प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय ,जिलाधिकारी उदय चौधरी जाकर जायजा ले रहे हैं।

इन परिसरों में मिले मरीज
न्याय नगर (02), संजय नगर (01), एसआरपीएफ, सातारा परिसर (01), कोतवाल पुरा (01), एन-4 सिडको (01), सदानंद नगर, सातारा परिसर (08), बीड़ बायपास रोड बीड़ बायपास रोड (01), भवानी नगर, पुराना मोंढा (04) जुनाबाजार (1), बेगमपुरा(04), पुंडलिक नगर, गली नंबर छह(01), दत्त नगर-कैलास नगर, गली नंबर पांच में (05), कैलास नगर (01), बायजीपुरा (01), राम नगर (22), किलाअर्क (08) ग्रामीण परिसर में सातरा गांव (01), गंगापुर तहसील के फुलशिवार 05 परिसर में शामिल है।

घाटी में 46 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल घाटी के डेडिकेटेड कोविड़ अस्पताल में 46 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है। जिसमें 42 मरीजों की स्थिति अच्छी है। चार की हालत गंभीर है। जानकारी डीन डॉ कानन येलीकर ने दी।

घाटी में  61 की स्क्रीनिंग
घाटी मं सोमवार 61 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से 19 के स्वैब लिए गए। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 17 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। घाटी में कुल 106 मरीज भर्ती हैं।  डॉ येलीकर ने यह जानकारी दी।

 
 

Created On :   12 May 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story