ड्रग्स तस्कर दिवाकर कोत्तुलवार का 2 दिन का पीसीआर

2-day PCR of drugs smuggler Diwakar Kottulwar
ड्रग्स तस्कर दिवाकर कोत्तुलवार का 2 दिन का पीसीआर
ड्रग्स तस्कर दिवाकर कोत्तुलवार का 2 दिन का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के कुख्यात बदमाश दिवाकर कोत्तुलवार को अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने   न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने आरोपी दिवाकर कोत्तुलवार को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। आरोपी दिवाकर कोत्तुलवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को सेंट्रल जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर  गिरफ्तार किया है। आरोपी दिवाकर कोत्तुलवार और उसके भाई आशीष उर्फ आशु कोत्तुलवार के  खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में एमडी ड्रग्स और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में दिवाकर के भाई आशीष कोत्तुलवार को क्राइम ब्रांच ने पहले गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में शनिवार को दिवाकर कोत्तुलवार को गिरफ्तार किया गया।

दिवाकर कोत्तुलवार के खिलाफ बजाजनगर थाने में महिला उत्पीड़न से जुड़ा हुआ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दिवाकर को गत दिनों गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिवाकर को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था। उसके बाद उसे सेंट्रल जेल में रवाना कर दिया गया। बेलतरोड़ी थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट और एमडी ड्रग्स प्रकरण में अब पुलिस ने आशीष कोत्तुलवार के भाई दिवाकर कोत्तुलवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दिवाकर को रविवार को न्यायालय में पेश करने पर उसे 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच के उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते कर रहे हैं। इस प्रकरण में बड़ा खुलासा होने की संभावना जांच अधिकारी ने जताई है।
 

Created On :   22 Feb 2021 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story