सड़क हादसे में 2 की मौत, टक्कर मारकर वाहन चालक हुए फरार

2 killed in a road accident, the driver escaped after being hit
सड़क हादसे में 2 की मौत, टक्कर मारकर वाहन चालक हुए फरार
सड़क हादसे में 2 की मौत, टक्कर मारकर वाहन चालक हुए फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर| दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। कामठी के नए पुलिस स्टेशन आजनी मार्ग पर पैदल जा रही युवती को ट्रक ने कुचल दिया। दूसरी घटना में उमरेड-कुही रोड पर कोटगांव परिसर में अज्ञात वाहन ने दोपहिया चालक को उड़ा दिया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई । नए पुलिस स्टेशन अंतर्गत रानी तालाब के समीप आजनी मार्ग पर  रास्ते से पैदल जा रही युवती को ट्रक ने कुचल दिया। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद  चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

चालक ट्रक छोड़कर फरार
जानकारी के अनुसार स्वीटी राजू चमेले (24), आजनी निवासी को पीछे से आ रहे 12 चक्का ट्रक (एम.एच.-40-बी.जी.-3379) ने कुचल दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (अ), 279 तथा मोटर वाहन कानून की धारा 134, 177, 184 के तहत अपराध दर्ज कर ट्रक चालक और मालिक का पता लगा रही है। 

सिलाई का काम करती थी
स्वीटी उप्पलवाड़ी स्थित एक कारखाने में सिलाई का काम करती थी। हमेशा की तरह वह सोमवार को  भी सुबह काम पर गई थी, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह दोपहर करीब 1 बजे घर वापस लौट रही थी। कामठी मोटर स्टैंड चौक पर आॅटो से उतरने के बाद वह पैदल घर जा रही थी। रानी तालाब के सामने आजनी रेलवे गेट की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर स्वीटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव उपजिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया। आगे की जांच जारी है।

दुर्घटना में दोपहिया चालक की मौत
उमरेड थाने से करीब 4 किमी दूर कोटगांव परिसर में उमरेड-कुही रोड पर पुल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया सवार विशाल अरुण मुद्दमवार की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात चालक  वाहन सहित फरार हो गया। घटना 4 जुलाई को हुई। पुलिस के अनुसार मृतक रनाला, कामठी निवासी विशाल मुद्दमवार है। 4 जुलाई को सुबह करीब 8 से 8.30 बजे वह  दोपहिया (एम.एच.-40-सी.ई.-1266) पर कुही मार्ग से उमरेड नवरगांव आ रहे था। अज्ञात वाहन चालक ने उसकी दोपहिया को सामने से टक्कर मार दी। घायल विशाल को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया। उमरेड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   6 July 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story