चैरिटेबल दवाखाना का शटर टेढ़ा कर 2 लाख नकदी चोरी

2 lakh cash stolen by tilting the shutter of charitable dispensary
चैरिटेबल दवाखाना का शटर टेढ़ा कर 2 लाख नकदी चोरी
चैरिटेबल दवाखाना का शटर टेढ़ा कर 2 लाख नकदी चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चैरिटेबल दवाखाना का शटर टेढ़ा कर अज्ञात चोर अंदर घुसे और काउंटर के ड्रावर और डोनेशन बॉक्स को तोड़कर नकदी करीब 2 लाख रुपए चुरा ले गए। चोरी की यह घटना 27-28 जुलाई की दरमियानी रात में हुई। इस मामले में डाॅ. अब्दुल अजीज सोलंकी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 70,71, वैभव लक्ष्मीनगर, इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप के पीछे कलमना निवासी डाॅ. सोलंकी ने शांतिनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।

डाॅ. सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उनका इतवारी रेलवे स्टेशन रोड पर मोहम्मद हनीफ अब्दुल अजीज अकबानी की बिल्डिंग में अासरा फाउंडेशन चैरिटेबल दवाखाना है। 27 जुलाई को वह रात करीब 9 बजे दवाखाना के शटर को तालाबंद कर घर गए। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनके दवाखाना का शटर टेढ़ा करके अंदर घुसा। अज्ञात चोर काउंटर के ड्रावर और डोनेशन बॉक्स से नकदी करीब 2 लाख रुपए चुरा ले गया। 28 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे डॉ. सोलंकी को दवाखाना जाने पर शटर टेढ़ा दिखा। शटर खोलने पर अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था। शांतिनगर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमेश गोमासे ने आरोपी के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो लुटेरे विधि छात्रा का बैग छीनकर फरार
सहेली के घर से भोजन कर लौट रही एक विधि की छात्रा का एक्टिवा पर आए दो लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 700 रुपए नकदी और मोबाइल फोन सहित करीब 20,700 रुपए का माल था। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आ जाएंगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 14, इनकम टैक्स काॅलोनी, प्रतापनगर, नागपुर निवासी तान्या जितेंद्र गुरेजा (22) विधि  (लॉ) की छात्रा हैं।

गत 27 जुलाई को रात करीब 11.15 बजे  अपनी दोपहिया वाहन (एमएच-31-एफजे-8317) पर सहेली डाॅ निहा खान सदर निवासी के घर से भोजन कर लौट रही थी। घर जाते समय माटे चाैक, प्रतापनगर चौक की ओर सीमेंट रोड से जाते समय उत्तर दक्षिण रेस्टारेंट के सामने उनके पीछे से एक्टिवा क्रमांक 2789 (पूरा नंबर याद नहीं)  पर  20 -25 वर्ष के दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने उनके कंधे पर लटका बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन और नकदी थी। घटना के बाद तान्या गुरेजा ने  बजाजनगर थाने में शिकायत की। थाने के उपनिरीक्षक  फुलझेले ने धारा  392, 34 के तहत मामला दर्ज किया  है। 
 

Created On :   29 July 2021 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story