सीबीआईसी से प्रमोशन मिले 2 महीने हुए, पोस्टिंग नहीं मिली

2 months get promotion from CBIC, posting not received
सीबीआईसी से प्रमोशन मिले 2 महीने हुए, पोस्टिंग नहीं मिली
सीबीआईसी से प्रमोशन मिले 2 महीने हुए, पोस्टिंग नहीं मिली

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने दिसंबर 2020 में जीएसटी एंड कस्टम्स के नागपुर समेत 928 अधिकारियों को सहायक आयुक्त के रूप में पदोन्नति दी, लेकिन इन अधिकारियों को अभी तक पोस्टिंग नहीं मिल सकी है। विभाग की तरफ से इन अधिकारियों को पहले 7 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। अब सोमवार, 22 फरवरी से फिर 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो महीने से अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। 

पदोन्नत 928 अधिकारी इंतजार में
सीबीआईसी ने नागपुर समेत देश भर के 928 अधिकारियों को सहायक आयुक्त की पदोन्नति दी आैर शीघ्र ही पाेस्टिंग आदेश जारी करने की सूचना दी गई थी। जीएसटी के नियम-कानून व काम की भूमिका में काफी बदलाव आने से विभाग की तरफ से इन अधिकारियों को जनवरी 2021 में 7 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। विभाग की जयपुर स्थित एकेडमी की तरफ से यह विशेष प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया था। यह प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद यह माना जा रहा था कि, पोस्टिंग मिल जाएगी, लेकिन सोमवार, 22 फरवरी से दूसरा ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हो गया है। सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में काफी जरूरी जानकारी, नियम-शर्तें व काम में अधिकारियों की भूमिका  के बारे में बताया जा रहा है। इस बार मुंबई से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पोस्टिंग नहीं मिलने से अधिकारी पुरानी जगह पर ही जमे हुए हैं। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अधिकारियों की नजर सरकार की भूमिका पर टिकी हुई है।

Created On :   23 Feb 2021 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story