कीटनाशक दवा खाकर 2 लोगों ने की खुदकुशी, वृद्ध ने लगाई फांसी

2 people committed suicide after eating pesticide medicine, old man hanged
कीटनाशक दवा खाकर 2 लोगों ने की खुदकुशी, वृद्ध ने लगाई फांसी
कीटनाशक दवा खाकर 2 लोगों ने की खुदकुशी, वृद्ध ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नरखेड़ तहसील के मौजा भदाड़े मोहगांव में रहने वाले अतुल परसराम गिरड़कर (28), भदाडे मोहगांव  और भावेश हिरुलकर (22), मोवाड़ निवासी ने फसलों में छिड़काव की जाने वाली कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।

मेडिकल में तोड़ा दम
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतुल गिरड़कर ने गत 5 मई को शाम करीब 5.30 बजे फसलों पर छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए सावनेर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मेडिकल अस्पताल के वार्ड क्र.-24 में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 9 मई को उसकी मौत हो गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। 22 मई को मेडिकल अस्पताल से मृतक के बारे में वैद्यकीय दस्तावेज मिलने पर नरखेड़ थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच हवलदार धनराज भुक्ते कर रहे हैं। 

मेयो में गई जान
दूसरी घटना भी नरखेड़ तहसील के मोवाड़ में हुई। यहां पर रहने वाले भावेश भावराव हिरुड़कर ने 10 मई को सुबह करीब  11 बजे अज्ञात कारण के चलते फसलों में छिडकाव करने की दवा पी ली। उसे ग्रामीण अस्पताल, मोवाड में भर्ती करने के बाद उसे मेयो अस्पताल में भेज दिया गया। 10 मई को देर रात में उसे मेयो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 11 मई को उसकी मौत हो गई। 22 मई को मेयो अस्पताल से मृतक के बारे में वैद्यकीय दस्तावेज मिलने पर नरखेड़ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया

वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जलालखेड़ थाने से करीब 1 किलोमीटर दूर जलालखेड़ा बस्ती में रहने वाले दिलीप गणपतराव पेठे (62)  ने 21-22 मई की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। दिलीप ने घर के पीछे आम के पेड़ में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगाई। 22 मई को सुबह परिजन सोकर उठे, तब उन्हें पता चला। वृद्ध पेड़ पर रस्सी बांधने के बाद प्लास्टिक की कुर्सी पर चढ़कर नीचे कूद गया, जिससे गला कसने पर उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में जलालखेड़ा पुलिस को राहुल पेठे ने शिकायत दी। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हवलदार संजय रिधोरकर कर रहे हैं।


 

Created On :   24 May 2021 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story