- Home
- /
- 2 चोरियों का पर्दाफाश, आरोपी से ऑटो...
2 चोरियों का पर्दाफाश, आरोपी से ऑटो और 3 मोबाइल जब्त

By - Bhaskar Hindi |4 Sept 2021 11:07 AM IST
पुलिस ने किया 2 चोरियों का पर्दाफाश, आरोपी से ऑटो और 3 मोबाइल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो चोरियों का पर्दाफाश करते हुए पांचपावली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से ऑटोरिक्शा तथा तीन मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी ने 27-28 अगस्त की दरमियानी रात बालाभाऊपेठ निवासी अमित गुरभेले (25) के घर से मौका पाकर आरोपी अभिमन्यु चौहान (20), बेलीशॉप क्वार्टर निवासी ने प्रवेश किया और अमित व उसके मित्रों के तीन मोबाइल चुरा लिए थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने दो दिन पहले अभिमन्यु को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ में मोबाइल चुराने के अलावा सदर क्षेत्र से ऑटोरिक्शा (एम.एच.-31-ई.पी.-1665) चुराने की बात बताई। रिमांड अवधि खत्म होने पर गुरुवार को अदालत ने अभिमन्यु को जेल भेज दिया है।
Created On :   4 Sept 2021 4:37 PM IST
Next Story