- Home
- /
- मामूली विवाद में 2 सालों ने जीजा को...
मामूली विवाद में 2 सालों ने जीजा को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दो सालों ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। मामूली बात के चलते उपजे विवाद को लेकर भाले जैसे धारदार हथियार से गोदकर जीजा की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना वलगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले दर्यापुर फाटा के पास स्थित झोपड़पट्टी में रविवार की देर रात घटी। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम कन्हैया पवार (32) बताया जा रहा है। जबकि फरार आरोपियों के नाम कृष्णा भोसले, गितन शिंदे और राजेश शिंदे हंै। तीनों आरोपी अमरावती के दशहरा मैदान झोपड़पट्टी निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक गितन शिंदे और राजेश िशंदे नामक दोनों भाई रविवार की रात वलगांव के दर्यापुर फाटा स्थित झोपड़पट्टी में अपने जीजा और बहन से मिलने के लिए गए थे। रात 10 बजे के दौरान घर पर शराब पार्टी करने के बाद वह साथ में खाना खाने के लिए बैठे तब किसी बात को लेकर उनमें मौखिक विवाद होने लगा। इस विवाद के दौरान शिंदे बंधुओं की बहन ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन नशे में चूर शिंदे बंधुओं ने अपने जीजा कन्हैया पर हमला कर दिया। तब उनके साथ आए कृष्णा भोसले ने भी कन्हैया को तेज हथियार से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से सनी अवस्था में कन्हैया पवार जगह पर ही गिर पड़ा। पश्चात तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही घटना की जानकारी वलगांव पुलिस को दी गई। थानेदार विजय वापसे अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे। जख्मी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वलगांव पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
अकोला जिले के अकोट के मूल निवासी मृतक कन्हैया पवार पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के साथ वलगांव की झोपड़पट्टी में रहता था। उनके दोनों साले और एक अन्य साथी ने भाले जैसे तीक्ष्ण हथियार से अपने जीजा की हत्या की और फरार हो गए है। आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
विजय वापसे, थानेदार, वलगांव
Created On :   22 Feb 2022 2:29 PM IST