कारधा से कोरंभी के पिंगलाई माता मंदिर तक तैरकर पहुंचे 20 श्रद्धालु

20 devotees reached by swimming from Kardha to Pinglai Mata Temple of Korambhi
कारधा से कोरंभी के पिंगलाई माता मंदिर तक तैरकर पहुंचे 20 श्रद्धालु
श्रद्धा कारधा से कोरंभी के पिंगलाई माता मंदिर तक तैरकर पहुंचे 20 श्रद्धालु

डिजिटल डेस्क, भंडारा । नवरात्रि को शक्ति का पर्व माना जाता है। माँ दुर्गा विविध रूपों में शक्ति की अनुभूति कराती है। इस उत्सव पर शक्ति का परिचय देते हुए शहर के सुर गंगा नदी परिवार की ओर से भंडारा के कारधा नदी तट से कोरंभी के माँ पिंगलाई मंदिर की बुनियाद तक तैरते हुए दूरी पूर्ण की। सुर गंगा समूह ने इस माध्यम से समाज के समक्ष अनोखी मिसाल रखी। वर्तमान में वैनगंगा नदी लबालब भरी है और इसमें तैरना आसान नहीं है। नवरात्रि के मौके पर माँ के चरणों में विविध तरीके से श्रद्धा अर्पित की जाती है। कोई उपवास कर तो कोई चप्पल जूते से दूरी बनाए रखते हैं। वहीं शहर के सुर गंगा नदी परिवार के लोग गत चार वर्षों से वैनगंगा नदी के कारधा तट से कोरंभी (देवी) गांव की पिंगलाई माता मंदिर तक तैरते हुए पहंुचते हैं। लेकिन कोरोना के चलते दो वर्षों से उपक्रम में बाधा आ रही थी।

सुबह 7 बजे तैराकी में महारत हासिल 20 तैराक पानी में उतरे इनमें से विजय कुमार दुबे दो घंटे 12 मिनट में सर्वप्रथम कोरंभी पहंुचे। सहयोग के लिए 20 लोगों की टीम थी। डा. मेघरे व डा. बावनकर के मार्गदर्शन में दो बोट, लाइफ सेविंग जैकेट, ग्लूकोज, पानी की व्यवस्था की गई। कोरोना काल में अरुण सार्वे इस मित्र खो चुके अधिवक्ता दिलीप कुमार नारनवरे ने सभी सहयोगियों को स्विमिंग कास्टूम तथा कैप वितरित की। उपक्रम में चिंतामण मेहर, बंडू सव्वालाखे, नीरज कंबोज, मयूर बिसेन, भास्कर शांडिल्य, विवेक बोरसे, केशव बांते, दिनेश बिसेन, ताराचंद दंडारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Created On :   14 Oct 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story