- Home
- /
- फॉयर ऑडिट को लेकर मनपा क्षेत्र के...
फॉयर ऑडिट को लेकर मनपा क्षेत्र के 20 निजी अस्पताल उदासीन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा क्षेत्र के अस्पताल फाॅयर ऑडिट करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। विशेष बात यह है कि मनपा ने 11 फरवरी 2019 को नोटिस जारी कर सभी संस्थानों को फायर सेफ्टी ऑडिट बंधनकारक किया था किन्तु नोटिस के करीब 4 साल के बाद भी अस्पताल फाॅयर ऑडिट करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। मनपा ने सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक इमारत-शालाएं व महाविद्यालय, निजी इमारत, आरा मशीन सहित अस्पतालों का समावेश था। मनपा क्षेत्र में कुल 234 निजी नर्सिंग अस्पताल है। मनपा के अनुसार 4 अस्पताल बंद हो गए हैं। मनपा अग्निशमन विभाग की ओर 2021-22 में फॉयर ऑडिट के लिए 68 अस्पतालों को नोटिस भेजा था जिसमें 38 अस्पतालों ने फायर ऑडिट करवा ली। शेष 30 अस्पतालों में 10 ने फायर ऑडिट के लिए प्रस्ताव भेजा है। जबकि 20 अस्पताल टालमटौल कर रहे हैं।
एनबीसी-2016 के तहत ऑडिट करवाना आवश्यक : नेशनल बिल्डिंग कोड (एनसीबी) 2016 के अनुसार सभी निजी व सरकारी, सार्वजनिक, निवासी इमारतों को फायर सेफ्टी ऑडिट के अनुसार अग्नि सुरक्षा उपाय योजना करना अनिवार्य है। जिसके चलते साल में दो बार जनवरी व जुलाई माह में बी फार्म प्रस्तुत करना
बंधनकारक है।
Created On :   31 Dec 2022 6:08 PM IST