- Home
- /
- गोदाम से जब्त किया 20 टन सरकारी...
गोदाम से जब्त किया 20 टन सरकारी चावल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में फिलहाल सरकारी चावल की बड़ी मात्रा में हेराफेरी शुरू रहने का एक और मामला गाड़गे नगर पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में उजागर हुआ है। पुलिस ने रामपुरी कैम्प परिसर के राम-लक्ष्मण संकुल स्थित दुकान नं. 30 के गोदाम पर छापा मारकर यहां से 20 टन शासकीय चावल जब्त किया है। यह चावल ट्रक में लादकर अचलपुर ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को गाड़गे नगर पुलिस थाने में कार्यरत हे.कां. ईशा खांडे को खबर मिली थी कि राम-लक्ष्मण संकुल में शासकीय चावल बड़ी मात्रा में जमा रखा है और यह चावल ट्रक में लादकर अचलपुर ले जाया जाएगा। पुलिस ने तत्काल यहां छापा मारा। तब ट्रक क्र. सीजी-12 एस 0693 में 20 टन चावल के बोरे लदे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक अब्दुल रहमत मो. शब्बीर (58) और मो. सलमान अब्दुल रहमान (22, दोनों कामठी, नागपुर निवासी) से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह ट्रक वे अचलपुर ले जा रहे थे। लेकिन ट्रक का चालक और क्लीनर तथा गोदाम मालिक अजय चुन्नीलाल साहू (60) और सागर अजय साहू (30, दोनों मसानगंज निवासी) के पास चावल बाबत खरीदी के कोई कागजात नहीं थे। इस कारण पुलिस ने सभी 20 टन चावल जब्त कर चारों के खिलाफ धारा 420, 379, 34 और जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 Sept 2022 1:28 PM IST