अंधेरे में एमपी के 20 गांव, चिमनी में जीने को मजबूर परिवार

20 villages of MP in the dark, Forced family to live in the chimney
अंधेरे में एमपी के 20 गांव, चिमनी में जीने को मजबूर परिवार
अंधेरे में एमपी के 20 गांव, चिमनी में जीने को मजबूर परिवार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सरकार भले ही गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन प्रदेश के 20 गांव ऐसे भी है जहां पर आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन गांवों के लोग लालटेन और चिमनी के सहारे जीने को मजबूर है।

गौरतलब है कि हालही में प्रदेश के 158 गांव चिन्हित किए गए है जहां विद्युत लाइन नहीं है। विद्युत कंपनी को बिजली लाइन का विस्तार करने में कठिनाई हो रही है। बदहाली से गुजर रहे इन गांवों में उमरिया जिले के 6 गांव, कटनी जिले के 4 गांव और दमोह जिले के 10 गांव शामिल है। हर गांव में औसतन 100 परिवार रहते है इन 20 गांवों में 2 हजार परिवार रहते है। विभागीय अधिकारियों की माने तो रास्तों की कठिनाइयों की वजह से अब तक इन स्थानों में बिजली लाइन का विस्तार नहीं हो सका। हालांकि इन गांवों में सोलर सिस्टम के जरिए बिजली पहुंचाने की कवायद जारी है। ऊर्जा विभाग पीआरो ओपी शर्मा का कहना है कि इन गांवो में डीडीजी प्रोग्राम के तहत सोलर सिस्टम लगाने मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इनके लिए टेंडर निकाला जाएगा। 

3 जिले, 20 गांव 
उमरिया : काथल, पटपरिहा, गुबरैल, गजवाही, माकरा, बाघानारा
कटनी   : हाथीभार, खरहटा, शाहवर, मदनपुर
दमोह   : ढकोरवाह रैयत, सूरजपुरा, मानकपुरा, अमझिर, नेपार, झारयार, जलहारी, ताला, मेहगूवन, कुवारपुरा

Created On :   7 Aug 2017 8:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story