पिता और दादा को चाकू से गोदा फिर छठी मंजिल से कूद गया 20 वर्षीय युवक

20-year-old youth commits suicide after killing father and grandfather
पिता और दादा को चाकू से गोदा फिर छठी मंजिल से कूद गया 20 वर्षीय युवक
पिता और दादा को चाकू से गोदा फिर छठी मंजिल से कूद गया 20 वर्षीय युवक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मुलुंड इलाके में पिता और दादा की चाकू से गला रेतकर हत्या के बाद एक 20 वर्षीय युवक ने अपने छठीं मंजिल पर स्थित घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से परेशान था। मुलुंड पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।  जिस युवक ने आत्महत्या की उसका नाम शार्दुल मांगले हैं। मांगले अपने 55 वर्षीय पिता मिलिंद और 85 वर्षीय दादा सुरेश के साथ मुलुंड की वसंत ऑस्कर सोसायटी में स्थित ब्लिस नाम की इमारत में रहता था।

शार्दुल की मां उसके पिता से अलग अपनी बेटी के यहां रहती है। परिवार के साथ आनंद कांबले नाम का एक नौकर भी रहता था। उसने पुलिस को बताया कि सुबह पौने नौ बजे के करीब वह मिलिंद को कॉफी देने के बाद किचन में काम कर रहा था तभी उसने मिलिंद की चीख सुनी। उसने बाहर आकर देखा कि शार्दुल ने अपने पिता के गले पर चाकू से वार कर दिया था। कांबले ने खुद को बाथरुम में बंद कर लिया। उसने  बुजुर्ग सुरेश को भी साथ ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

शार्दुल के हमले के बाद मिलिंद ने पड़ोसी से मदद मांगने की कोशिश की। उन्होंने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया। पड़ोसी ने दरवाजा खोला तो देखा कि उनके गले से खून बह रहा है। जैसे ही उसने बाहर सुरक्षा के लिए लगा दूसरा दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पीछे से शार्दुल चाकू लेकर दौड़ता हुआ बाहर आया और अपने पिता पर पीछे से चाकू से कई वार किए। डरे हुए पड़ोसी ने दरवाजा फिर बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद उसने दरवाजा फिर खोला तो शार्दुल चाकू हाथ में लिए बाहर ही खड़ा था। इसके बाद शार्दुल अपने घर में गया और वहां से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। 


 

Created On :   6 March 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story