तीसरी लहर से निपटने यूनिवर्सिटी के प्रशासकीय इमारत में 200 बेड का कोविड सेंटर

200-bed Kovid Center in the administrative building of the university to deal with the third wave
तीसरी लहर से निपटने यूनिवर्सिटी के प्रशासकीय इमारत में 200 बेड का कोविड सेंटर
तीसरी लहर से निपटने यूनिवर्सिटी के प्रशासकीय इमारत में 200 बेड का कोविड सेंटर

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  संभावित तीसरी लहर को लेकर मनपा तैयारी में जुट गई है। विद्यापीठ की नई प्रशासकीय इमारत में बच्चों के लिए 200 बेड का कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है। जुलाई अंत तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के माध्यम से और एमएलए, सीएसआर फंड से व्यवस्था की जा रही है। पीडियाट्रिक एसोसिएशन इसमें पूरा सहयोग करेगी। विशेष यह कि इसमें मनपा का पैसा  नहीं लगेगा। यह जानकारी देते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने बताया कि कोरोना संकट के बावजूद पिछले छह महीने में अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है।  करीब 196 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। अनेक योजनाएं ऐसी हैं, जो जनसहभागिता से चलाई जाएगी। इन योजनाओं में मनपा का पैसा नहीं खर्च होगा। 

हमने कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं की
महापौर कार्यकाल के छह महीने पूरे करने पर श्री तिवारी ने बताया कि किसी को यकीन नहीं था कि दूसरी लहर इतनी व्यापक रहेगी। पिछले छह महीने में कोरोना नियंत्रण को लेकर अनेक उपाययोजना कीं। प्रशासन का पूरा सहयोग मिला, लेकिन अफसोस रहा कि कोरोना व्यवस्था में प्रशासकीय स्तर पर जिस तरह से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस का सहयोग लिया जाना चाहिए था, प्रशासन ने वह नहीं लिया। हालांकि दोनों नेताओं ने अपने व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास जारी रखे। उनके प्रयासों से काफी हद तक स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता मिली। इसके बावजूद हमने कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं की। न मुख्यमंत्री और न सरकार पर आरोप लगाए। सहयोग की भावना से काम किया। 

अनेक योजनाओं को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से जोड़ा
छह महीने का कार्यकाल पूरा करने पर महापौर ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अनेक योजनाएं गिनवाईं। खासकर देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर अनेक योजनाओं को 75वर्ष से जोड़ा गया है। शहर में 75 चौराहों का सौंदर्यीकरण। 75 ऑक्सीजन जोन तैयार किए जाएंगे। स्वतंत्रता सैनिकों के योगदान को याद करने के लिए उनके परिवारों का सम्मान किया जाएगा। एम्प्रेस मिल की जगह पर वंदेमातरम् उद्यान तैयार किया जाएगा। 75 वंदेमातरम् हेल्थ पोस्ट बनाए जाएंगे। सुपर 30 की तर्ज पर सुपर 75 योजना चलाकर विविध परीक्षाओं के लिए 75 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर के नाम से मनपा स्कूल में आधुनिक प्रयोगशाला बनाई जाएगी। मनपा के दुर्गानगर विद्यालय परिसर में सैन्य भर्ती की दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए सैन्य भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएगे। तीन विद्यार्थियों का चयन भी किया गया है। 

ई-कचरे से मिलेंगे करोड़ों
 महापौर तिवारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर तेजी से विकास कर रहा है। ऐसे में शहर ई-कचरा का बड़ा हब बनते जा रहा है। इसका उपयोग करते हुए अब उपराजधानी को ई-कचरे के माध्यम से करोड़ों की आय होगी। देश में सर्वाधिक ई-कचरा करने वाले दस शहरों में नागपुर शामिल है। इस कचरे को शासकीय नियम अनुसार ठिकाने लगाने पर मनपा को हर साल 5 करोड़ की आय मिलेगी। रिजर्व बैंक ने इसके लिए नियमावली तैयार की है। इस संदर्भ में मनपा जल्द नीति बनाएगी। पत्रपरिषद में उपमहापौर मनीषा धावड़े, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, पूर्व सभापति पिंटू झलके, पूर्व सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, प्रतोद दिव्या धुरडे आदि उपस्थित थे।


 

Created On :   8 July 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story