- Home
- /
- फफूंद लगी 200 क्विंटल चना दाल...
फफूंद लगी 200 क्विंटल चना दाल लौटाई, अब नई मिली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गोदामों व राशन दुकानों तक पहुंची फफूंद व पानी लगी 200 क्विंटल चना दाल वापस कर दी गई है। इसकी जगह दाल मिल से अच्छी गुणवत्ता की चना दाल पहुंच गई है। जिन लाभार्थियों को नवंबर में नि:शुल्क एक किलो चना दाल नहीं मिली, वे इस महीने नि:शुल्क दाल ले सकते हंै। इस बीच मुफ्त अनाज मिलने का सिलसिला दिसंबर से बंद हो गया है।
पड़ गई थी काली
कोरोनाकाल में गरीबों को गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दुकानों से 45 रुपए किलो चना दाल व एक किलो चना दाल मुफ्त दी जा रही थी। दाल राशन दुकानों तक पहुंचती है आैर वहां से लाभार्थियों (कार्डधारक) को इसका िवतरण होता है। दाल आपूर्ति का काम सरकार की तरफ से नागपुर विभाग के दाल मिलों को मिला हुआ है। दाल मिल से एक महीने पहले फफूंद व पानी लगी 200 क्विंटल चना दाल खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के गोदामों तक पहुंची। यहां से 20 फीसदी दाल राशन दुकानों तक पहुंची थी। फफूंद व पानी लगने से काली पड़ चुकी दाल लाभार्थी लेने को तैयार नहीं थे। राशन दुकानदारों ने भी यह खराब दाल विभाग को वापस कर दी थी। विभाग की तरफ से यह दाल वापस कर दी गई आैर अब अच्छी गुणवत्ता की दाल पहुंची है। जिन लाभार्थियों ने नवंबर में मुफ्त दाल नहीं उठाई वे अब राशन दुकानों से चना दाल ले सकते है।
अच्छी दाल मिल गई
अच्छी गुणवत्ता की दाल मिल गई है। राशन दुकानों तक चना दाल पहुंचाई गई है। जिन लाभार्थियों ने नवंबर में चना दाल नहीं उठाई, उन्हें अब चना दाल वितरित की जाएगी। - संजय गंथाडे, सहायक खाद्यान्न वितरण अधिकारी नागपुर.
Created On :   4 Dec 2020 1:47 PM IST