साल भर में 20.29 लाख मेडिकल प्रतिपूर्ति का किया भुगतान

साल भर में 20.29 लाख मेडिकल प्रतिपूर्ति का किया भुगतान
पार्षदों को साल भर में 20.29 लाख मेडिकल प्रतिपूर्ति का किया भुगतान

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर नगरसेवकों को मेडिकल प्रतिपूर्ति भुगतान किया जाता है। चालू वर्ष 2020-2021 में शहर के नगरसेवकों को 20 लाख, 29 हजार 500 रुपए मेडिकल प्रतिपूर्ति भुगतान किया गया।

51 प्रकरण मंजूर
चालू वर्ष में नागपुर महानगरपालिका ने नगरसेवकों के 51 मेडिकल प्रतिपूर्ति प्रकरण मंजूर किए। इन प्रकरणों में 20 लाख, 29 हजार 500 रुपए भुगतान किया गया है। मेडिकल प्रतिपूर्ति भुगतान प्राप्त करने वाले नगरसेवकों की निश्चित संख्या तो नहीं पता चली, पर 22 से 25 नगरसेवकों ने प्रतिपूर्ति भुगतान प्राप्त किया बताया गया है।

मेडिकल प्रतिपूर्ति नियम अनुसार भुगतान
नगरसेवकों को मेडिकल प्रतिपूर्ति नियम के अनुसार भुगतान किया जाता है। इस नियम में विविध बीमारी के इलाज पर खर्च के देय प्रतिपूर्ति का प्रतिशत निर्धारित है। जिस अस्पताल में इलाज किया जाता है, वहां आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं रहने पर मरीज ने दवा खरीदी पर किए खर्च की रकम की प्रतिपूर्ति रकम अदा की जाती है। अदा की जाने वाली रकम की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।  नियम के दायरे में आने वाली बीमारी की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है।

वैद्यकीय कमेटी को 3 लाख से ज्यादा प्रतिपूर्ति का अधिकार
नगरसेवकों को दी जाने वाली मेडिकल प्रतिपूर्ति रकम 3 लाख से ज्यादा रहने पर उसे मंजूरी के अधिकार वैद्यकीय कमेटी को है। 3 लाख से कम रकम की मेडिकल प्रतिपूर्ति को मनपा स्वास्थ्य अधिकारी स्तर पर मंजूरी दी जाती है। भुगतान किए गए अधिकांश प्रकरण 3 लाख रुपए से कम रहने के कारण मनपा स्वास्थ्य अधिकारी स्तर पर मंजूर किए जाने की जानकारी मिली है।

बजट में 50 लाख का प्रावधान
नगरसेवक को लोकसेवक माना जाता है। जनता की सेवा के लिए उन्हें मानधन, भत्ते के साथ ही मेडिकल प्रतिपूर्ति भुगतान किया जाता है। नगरसेवकों को मेडिकल प्रतिपूर्ति के लिए मनपा के वर्ष 2020-2021 के वित्तीय बजट में 50 लाख रुपए का प्रावधान है। सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पताल में इलाज करने पर यह लाभ दिया जाता है।

नियम अनुसार किया भुगतान
नगरसेवकों को मेडिकल प्रतिपूर्ति नियम के अनुसार भुगतान किया गया है। वर्ष 2020-2021 में 51 प्रकरण मंजूर किए गए। 20 लाख, 29 हजार 500 रुपए भुगतान किया गया। - डॉ. संजय चिलकर, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा

 

 

Created On :   23 Oct 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story