- Home
- /
- निर्माणाधीन स्थान से सेंट्रिंग की...
निर्माणाधीन स्थान से सेंट्रिंग की 206 प्लेट चोरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। निर्माणाधीन स्थान से सेंट्रिंग की 206 प्लेट चोरी होने का मामला उजागर हुआ है। घटना में एक से ज्यादा व्यक्तियों के लिप्तता की आशंका है। इस बीच वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। सर्वोदय नगर निवासी सदाब मोहम्मद अली खान का चांदीमारी में सीमेंट रोड के बाजू में ही निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए उसने वहां पर लोहे की सेंट्रिंग की 206 नग प्लेट लाकर रखी थीं, जो किसी ने 10 और 11 मार्च की दरमियानी रात में चोरी कर ली। इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
दो लोगों ने लगाई फांसी
फांसी लगाने से दो लोगों की मौत हो गई। प्रकरणों के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच बुधवार को वाड़ी और हिंगना थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वाड़ी थाना क्षेत्र के दत्तवाड़ी स्थित स्मृति नगर निवासी तपस्वी उर्फ वैभव दिलीप हरकणे (32) बेरोजगार था। वह शराब पीने का आदी था। घर में वह अक्सर निराशा भरी बातें करता था। इस बीच मंगलवार को 4 बजे वैभव ने खिड़की पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। दूसरा वाकया हिंगना थाना क्षेत्र के आमगांव देवली में हुआ। बुधवार की दोपहर 1 बजे किसी कारण के चलते आकाश किसना चौधरी (23) नामक व्यक्ति की भी फांसी लगाने से मौत हो गई। आकाश भी शराब का आदी था। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। विविध स्थानों पर घटित प्रकरणों को सहायक निरीक्षक ढवले और हवलदार बत्कल ने दर्ज किया है।
Created On :   18 March 2021 4:00 PM IST